
Shubman Gill Health Update: पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच नहीं खेलेंगे शुभमन गिल? बीसीसीआई ने दिया हेल्थ अपडेट
AajTak
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. डेंगू से जूझ रहे स्टार ओपनर शुभमन गिल अब अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है.
Shubman Gill Health Update: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. डेंगू से जूझ रहे स्टार ओपनर शुभमन गिल अब अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है.
बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. चेन्नई में हुए इस मुकाबले में भी शुभमन गिल नहीं खेले थे. अब भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच बुधवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है.
चेन्नई में मेडिकल टीम की निगरानी में हैं
बीसीसीआई ने शुभमन गिल का हेल्थ अपडेट जारी करते हुए कहा कि वो अब भी चेन्नई में मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. गिल टीम के साथ दिल्ली नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में वो अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना है. उसको लेकर बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है. मगर गिल के इस तीसरे मैच में भी खेलने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है.
बीसीसीआई ने बताया है कि शुभमन गिल अभी रिकवर कर रहे हैं. बोर्ड ने कहा कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टीम के साथ दिल्ली नहीं पहुंचे हैं. ओपनिंग बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए चेन्नई में पहला मैच भी नहीं खेला था. अब दिल्ली में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भी वो नहीं खेलेंगे. गिल चेन्नई में ही रुके हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
गिल की जगह ईशान को मिलेगा मौका

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










