
Shreyas Iyer, Team India: श्रेयस अय्यर को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का इनाम... टी20 टीम में एंट्री तय, कैप्टेंसी की भी रेस में!
AajTak
आईपीेएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद के बाद अब श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. श्रेयस ने दिसंबर 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि फाइनल में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 6 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. श्रेयस अपनी कप्तानी में टीम को खिताब नहीं जिता पाए, लेकिन उन्होंने जो खेल दिखाया उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
श्रेयस अय्यर की होगी टी20 टीम में वापसी!
श्रेयस अय्यर कप्तानी में तो छाए ही, उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया. श्रेयस ने आईपीएल 2025 में कुल 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले. श्रेयस अय्यर ऐसे पहले कप्तान बने, जिन्होंने अपनी कप्तानी में तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया. श्रेयस ने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स की भी फाइनल (साल 2020) में एंट्री कराई थी. केकेआर को तो उन्होंने साल 2024 में चैम्पियन भी बनाया था.
इंडियन प्रीमियर लीग के हालिया सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद के बाद अब श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. श्रेयस ने दिसंबर 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन अब यह बदलने वाला है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मद्देनजर भारतीय टी20I सेटअप में वापसी कर सकते हैं
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'श्रेयस अय्यर अभी सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस आईपीएल के बाद हम उन्हें टी20 इंटरनेशनल और यहां तक कि टेस्ट मैचों से भी बाहर नहीं रख सकते.'
कप्तानी की भी रेस में श्रेयस

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












