
Shoaib Khan: W,W,W... इस 'अनजान' क्रिकेटर ने काटा गदर, हासिल किया अनिल कुंबले वाला परफेक्ट 10
AajTak
इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ तीन मौके ऐसे आए जब किसी गेंदबाज ने पारी में सभी 10 विकेट झटके. जिम लेकर, अनिल कुंबले और एजाज पटेल यह कारनामा कर चुके हैं. तीनों ने ही टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनाम किया. अब मुंबई की प्रतिष्ठित कांगा लीग में एक गेंदबाज ने पारी में 10 विकेट लिए.
क्रिकेट इतिहास में ऐसे कम ही मौके आए जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा सिर्फ तीन बार हुआ है. इंग्लैंड के महान जिम लेकर, पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और एजाज पटेल (न्यूजीलैंड) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. तीनों ने ही टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनाम किया.
अब मुंबई की प्रतिष्ठित कांगा लीग में एक गेंदबाज ने पारी में 10 के 10 विकेट ले लिए. इस गेंदबाज का नाम है- शोएब खान. बाएं हाथ के स्पिनर शोएब कांगा लीग ई-डिवीजन में गौड़ सारस्वत क्रिकेट क्लब (Gaud Saraswat CC) के लिए खेल रहे थे. गवर्नमेंट लॉ कॉलेज की पिच पर शोएब ने बिना ब्रेक के लगातार 17.4 ओवर गेंदबाजी की और जौली क्रिकेटर्स (Jolly Cricketers) के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया.
A performance for the ages from the Mumbai lad! 🙌#MCA #Mumbai #Cricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/YDt36LBrdb
शोएब खान की कातिलाना गेंदबाजी के चलते जौली क्रिकेटर्स की टीम 67 रन पर आउट हो गई. जवाब में गौड़ सारस्वत ने अंकुर दिलीपकुमार सिंह के नाबाद 27 रन की बदौलत छह विकेट पर 69 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इसके बाद जॉली क्रिकेटर्स ने अपनी दूसरी पारी में 36-3 रन बनाए. पहली पारी की लीड के आधार पर गौड़ सारस्वत ने जीत हासिल की.
...जब कुंबले-लेकर और एजाज ने रचा इतिहास
बता दें जिम लेकर ने साल 1956 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर 10 रन विकेट लेने के अद्भुत आंकड़े दर्ज किए थे. वहीं अनिल कुंबले ने साल 1999 में नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 26.3 ओवर्स में 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. फिर एजाज पटेल ने दिसंबर 2021 में भारत के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में 119 रन देकर 10 विकेट हासिल किए.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











