
Sachin Dhas Profile: कौन हैं सचिन धास, जिन्होंने हारी बाजी पलटकर भारत को दिलाया वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट... कभी बल्ले की हुई थी जांच
AajTak
Sachin Dhas Story: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (Under 19 World Cup 2024) के फाइनल में भारतीय टीम पहुंच गई है. टीम ने 6 फरवरी को बेनोनी में रोमांचक सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया. मैच में कप्तान उदय सहारन 81 तो सचिन धास ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. सचिन धास नेपाल के खिलाफ मैच में भी संकटमोचक बन गए थे. आखिर सचिन धास कौन हैं?
Who is Sachin Dhas, Know Everything about India's U-19 WC star: पांच बार की अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन भारत ने 6 फरवरी को साउथ अफ्रीका को रौंदकर दो विकेट से हराकर नौवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया.
कप्तान उदय सहारन ने 81 (124 गेंद) रनों की सधी हुई पारी खेली. वहीं उनको सचिन धास ने 96 रन (95 गेंद) का शानदार साथ मिला. इस तरह भारत ने 245 के टारगेट को 7 गेंद पहले ही पूरा कर लिया. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया ने एक समय 32 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे.
सचिन धास ने इससे पहले नेपाल के खिलाफ भी मैच में 117 रनों की पारी खेली थी. कुल मिलाकर सचिन और उदय ने एक तरह से यह संदेश देने की कोशिश की है आने वाले दौर में वो टीम इंडिया में भी दावेदारी ठोक सकते हैं.
वैसे इस जोड़ी ने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ 200 से अधिक रनों की साझेदारी की थी. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस जोड़ी ने 187 गेंदों में 171 रनों की साझेदारी की और फंसे हुए मैच को जीत में बदल डाला. अब सचिन से
कौन हैं सचिन धास, छक्के मारने के लिए हैं फेमस सचिन धास महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले हैं. सचिन ने पुणे में एक इन्विटेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान छक्के मारने की क्षमता से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. सचिन के छक्के मारने से आयोजक इतने हैरान हो गए कि उन्होंने उनके बल्ले की भी जांच की थी.
तेंदुलकर के नाम पर रखा गया सचिन धास का नाम सचिन के पिता संजय धास ने उनका नाम भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा है, जो सुनील गावस्कर के बाद उनके दूसरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में संजय ने बताया कि वो खुद यूनिवर्सिटी लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं. संजय ने इस बातचीत में बताया था कि उन्होंने अपने बेटे को उसके जन्म से पहले ही क्रिकेटर बनाने का प्लान तैयार कर लिया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










