
SA vs NED World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के दुश्मन बने 'अपने', नीदरलैंड्स के इन 3 खिलाड़ियों ने किया पुराने देश का बेड़ा गर्क
AajTak
SA vs NED World Cup 2023 Highlights: वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 15 में 17 अक्टूबर को एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इस मैच में नीदरलैंड्स ने टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम 38 रनों से पटखनी दी. मैच में नीदरलैंड्स की टीम में शामिल 3 खिलाड़ी ऐसे रहे, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए अलग- अलग घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं.
South african players in Netherlands World cup 2023 cricket team: धर्मशाला का मैदान, 17 अक्टूबर की तारीख. क्या खूब मैच हुआ, जो दर्शक मैदान में पहुंचे उनकी भी मौज आ गई. टूर्नामेंट में अब तक 'बाहुबली' बनकर खेल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम की सिट्टी-पिट्टी नीदरलैंड्स जैसी टीम ने गुम कर दी. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने जिस तरह से टूर्नामेंट में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था. उस प्रदर्शन के बाद से इस बात की एकदम उम्मीद नहीं थी कि वो नीदरलैंड्स जैसी टीम से हार जाएंगे.
यह नीदरलैंड के क्रिकेट इतिहास में भी पहली बार हुआ है कि उन्होंने वनडे में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के अलावा किसी पूर्ण सदस्य देश को हार का स्वाद चखाया. डच टीम वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज के खिलाफ बराबरी पर रही थी और उन्हें सुपर ओवर में हराया था. वहीं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी एसोसिएट देश के खिलाफ वनडे मैच हारा.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका एक समय तो बहुत ही कमांडिंग पोजीशन में लग रही थी, ऐसा लग रहा था कि उसका मैच जीतना तय है. लेकिन मैच में उसने कैच टपकाए, खराब फील्डिंग की और खूब एक्स्ट्रा रन लुटाए. बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने 32 एक्स्ट्रा (21 वाइड, 1 नो बॉल, 10 लेग बाई) दे डाले. एक समय नीदरलैंड्स की टीम 112/6 (27 ओवर्स) थी. लेकिन बारिश से बाधित मैच में स्कोर 245/8 (43 ओवर्स) पर जाकर खड़ा कर दिया. जब दक्षिण अफ्रीकी टीम धर्मशाला में इस स्कोर को चेज करने उतरी तो वह 207 रन पर लुढ़क गई.
बहरहाल, इस मैच में जो नीदरलैंड्स की टीम खेलने के लिए उतरी थी, उसमें कई खिलाड़ी ऐसे थे. जो कभी दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं. इसके इतर इस टीम में न्यूजीलैंड और भारतीय मूल के भी कई खिलाड़ी हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज देखें
'घर के भेदी' ही बन गए दक्षिण अफ्रीका के दुश्मन

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












