
Rohit Sharma Retires: रोहित शर्मा का संन्यास है एमएस धोनी जैसा... हिटमैन-थाला के रिटायरमेंट में है ये दिलचस्प संयोग
AajTak
रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. वहीं एमएस धोनी ने ठीक पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. दोनों के रिटायरमेंट में एक गजब संयोग है.
पांच साल पहले अगस्त (15 अगस्त 2020) की एक शाम को एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसने क्रिकेट फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. सोशल मीडिया पर कैप्टन कूल धोनी ने संदेश में लिखा था- आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, 1929 बजे (शाम के 7 बजकर 29 मिनट) से मुझे रिटायर्ड मानिए. साथ ही उन्होंने अपने करियर के कुछ पलों का एक वीडियो भी पोस्ट किया था.
ठीक वैसे ही बुधवार शाम (7 मई) लगभग उसी समय (कुछ सेकंड कम या ज्यादा) रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की. रोहित ने इसमें लिखा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ऐसे में यह एक संयोग ही था कि भारत के दो महानतम कप्तानों ने अपनी घोषणाओं का समय लगभग एक ही समय पर तय किया.
एक और संयोग की बात यह है कि रोहित शर्मा और एमएस धोनी दोनों ने अपना अंतिम टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला. रोहित का आखिरी टेस्ट 2024 में बॉक्सिंग डे टेस्ट था क्योंकि वह सिडनी टेस्ट से पहले लाइनअप से पहले खुद ही बाहर हो गए थे, जबकि धोनी का आखिरी टेस्ट ठीक 10 साल पहले उसी स्थान पर था.
रोहित ने रिटायरमेंट पोस्ट में क्या लिखा हिटमैन रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था.
रोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- सभी को नमस्कार, मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, व्हाइट बॉल जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












