
Rohit Sharma IND vs ENG Match: रोहित शर्मा ने ऐसा जड़ा छक्का, स्टैंड में बैठी 6 साल की बच्ची को लगी बॉल, VIDEO
AajTak
भारतीय टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 लंबे छक्के जमाए...
Rohit Sharma, IND vs ENG Match: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में करारी शिकस्त दी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को ओवल में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
मैच में हिटमैन रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने लंबे हिट लगाए और नाबाद 76 रनों की पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में 5 लंबे छक्के लगाए. इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिससे स्टैंड में बैठी एक छोटी बच्ची चोटिल हो गई. वह बॉल उस बच्ची को जाकर लगी.
रोहित के हुक शॉट पर नन्ही बच्ची चोटिल हुई
#RohitSharma SIX hits girl in the stand pic.twitter.com/mSm17wyHFK
6 साल की बच्ची का नाम मीरा बताया गया
यह वाकया भारतीय पारी दौरान पांचवें ओवर में हुआ. तेज गेंदबाज डेविड विली ने अपने ओवर की तीसरी बॉल काफी शॉर्ट डाली थी, जिस पर रोहित शर्मा ने हुक शॉट मारते हुए बॉल को लेग साइड में छक्के के लिए भेज दिया. यह बॉल स्टैंड में बैठी एक बच्ची को जाकर लगी. बॉल लगने के बाद बच्ची को आसपास के लोग संभालते हैं. बच्ची के साथ शायद उसके पिता थे, जिन्होंने उसे तुरंत गले लगाया.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











