
Riyan Parag: टीम इंडिया में इस प्लेयर को नहीं मिला मौका, अब जड़ दिए 6 छक्के
AajTak
असम के रियान पराग ने रणजी ट्रॉफी में तूफानी पारी खेली है. हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में सिर्फ 28 बॉल में 78 रनों की पारी खेलने वाले रियान पराग को अभी भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का इंतज़ार है.
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20, वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस बार भी कई युवा प्लेयर्स को मौका नहीं मिल पाया है, जो आईपीएल या फिर घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. असम के प्लेयर रियान पराग को भी श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है, इस बीच उन्होंने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है. बुधवार को असम और हैदराबाद के मुकाबले में रियान पराग ने असम की ओर से सिर्फ 28 बॉल में 78 रनों की पारी खेली. असम की दूसरी पारी में रियान पराग ने 6 छक्के जड़े और 8 चौके भी मारे, उन्होंने इस दौरान 278.57 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. बता दें कि असम और हैदराबाद के बीच जारी रणजी ट्रॉफी मैच का यह दूसरा दिन था. हैदराबाद ने पहली पारी में 208 रन बनाए थे, जबकि असम पहली पारी में 205 पर ऑलआउट हो गया था. दूसरी पारी में भी असम की हालत खराब रही, लेकिन रियान पराग ने उन्हें सहारा दिया. असम दूसरी पारी में दूसरे दिन के स्टम्प्स तक 182/6 का स्कोर बना पाई है. हैदराबाद की ओर से रवि तेजा, भगत वर्मा ने 2-2 विकेट लिए हैं. अगर रियान पराग की बात करें तो 21 साल के इस युवा ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया है. इस मैच में भी 78 रनों की पारी से पहले वह 4 विकेट झटक चुके हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कई धमाकेदार पारी खेलने वाले रियान पराग अभी टीम इंडिया में डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रियान पराग के नाम 19 मैच में 1154 रन हैं, उन्होंने करीब 36 की औसत से रन बनाए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











