
Rishabh Pant DC Team Captain: ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट के बाद धांसू वापसी... IPL में फिर करेंगे दिल्ली की कप्तानी
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होना है. मगर उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने फैन्स को एक खुशखबरी दी है. फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दी है.
Rishabh Pant DC Team Captain in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होना है. मगर उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने फैन्स को एक खुशखबरी दी है. फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दी है.
बता दें कि 30 दिसंबर 2022 की रात को ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था. वो अकेले कार चलाकर रूढ़की जा रहे थे. एक्सीडेंट में पंत को गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद उनकी कई सारी सर्जरी हुई थीं.
पंत की गैरमौजूदगी में वॉर्नर को सौंपी थी कमान
कार एक्सीडेंट के बाद से ही पंत क्रिकेट से दूर थे. मगर अब वो फिट होकर मैदान पर लौटने के लिए बेताब हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2024 सीजन में पंत ही दोबारा कप्तानी करते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में पिछले सीजन तक कप्तानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को सौंपी गई थी. मगर अब जब पंत लौट आए हैं, तो उन्हें दोबारा कमान सौंप दी गई है. बता दें कि दिल्ली टीम ने अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है.
पंत ने 30 मैचों में की दिल्ली की कप्तानी

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











