
Rishabh Pant: 'पंत का फैंटा'...कितनी बड़ी है ये पारी, जिसमें वो अंग्रेजों के लिए बुरा सपना बन गए
AajTak
ऋषभ पंत ने एजबेस्टन टेस्ट में कमाल किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जब बैकफुट पर थी, तब ऋषभ ने ताबड़तोड़ 146 रन बना दिए. ये पारी मौजूदा वक्त में खेली गई बेस्ट पारियों में से एक है, जानिए ये खास क्यों है...
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने रिटायरमेंट के बाद यू-ट्यूब का रुख किया. यहां वो अपने मज़ेदार कमेंट्स वाले वीडियो बनाते, पाकिस्तान के पिंडी इलाके की भाषा में हिन्दुस्तान और पाकिस्तान में शोएब अख्तर के वीडियो ज़बरदस्त वायरल भी होते. कुछ वक्त पहले शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर एक वीडियो बनाया, जिसका टाइटल था ‘पंत का फैंटा’. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में जब भारतीय टीम 100 से कम के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी, तब ऋषभ पंत क्रीज़ पर थे. और उसके बाद जो हुआ, वो पंत का फैंटा टाइटल की याद दिलाता है. यानी ऋषभ पंत का काउंटर अटैक गेम, जहां बैकफुट पर होना कुछ होता ही नहीं है. पिछले साल हुई इस सीरीज़ का आखिरी मैच जब शुरू होने वाला था, उससे पहले आईपीएल हुआ, टी-20 की सीरीज़ हुई.
और वहां पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे कि ऋषभ पंत की टी-20 टीम में जगह नहीं बनती है. अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए, वो दबाव में थे और उनके टी-20 वर्ल्डकप खेलने पर भी सवाल खड़े हुए. लेकिन ऋषभ पंत इंतज़ार कर रहे थे, एक मंच का और उन्होंने सबसे बड़ा मंच चुना.
सिर्फ 89 बॉल में शतक जड़कर ऋषभ पंत ने एक भारतीय विकेटकीपर की तरफ से सबसे तेज़ सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया. बैकफुट पर मौजूद टीम इंडिया को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया. लेकिन ऋषभ पंत की ये पारी इन सबसे कहीं आगे जाती है, जो इतिहास में दर्ज हो गई है. अपने तीन-चार साल के करियर में ऋषभ पंत अभी तक ऐसी कई पारी खेल चुके हैं, जिसे बार-बार ऐतिहासिक कहा जाता है.
24 साल के ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में किस तरह अपने लेवल को बढ़ा रहे हैं, उसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में टेस्ट सेंचुरी जड़ी है. हर सेंचुरी तब आई है, जब भारतीय टीम बैकफुट पर थी और काउंटर अटैक की ज़रूरत थी. ऋषभ पंत ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर भी शतक जड़ा था.
पंत की इस पारी ने एक बार फिर बहस शुरू की है, कोई उन्हें एडम गिलक्रिस्ट जैसा बता रहा है. किसी ने ब्रैंडन मैक्कुलम से ही तुलना कर दी, जो इस वक्त इंग्लैंड टीम के कोच हैं. लेकिन हर कोई इसे पंत का अनोखा अंदाज़ मानकर ही खुश है, क्योंकि जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज बॉलर जो स्विंग का मास्टर है, उनकी बॉल पर आगे बढ़कर शॉट मारना सिर्फ ऋषभ पंत ही कर सकते हैं.
ऐसा एक बार नहीं बार-बार हुआ है, ऋषभ पंत खुद भी कहते हैं मैं बॉलर नहीं, बॉल को खेलता हूं. थोड़े वक्त में ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए, इस मैच के लिए वह टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं. 24 साल के ऋषभ पंत टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं, वह टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं. यही कारण है कि कुछ खामियों के बाद भी वह हर किसी के फेवरेट बने हुए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











