
RCB Won WPL 2024 Title: RCB की लड़कियों ने कर दिया कमाल... अब विराट कोहली एंड ब्रिगेड पर IPL में बढ़ेगा दबाव
AajTak
यह महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन था, जिसे आरसीबी ने जीता है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) चैम्पियन बनी थी. दोनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. मगर महिलाओं की आरसीबी टीम के खिताब जीतने से अब कोहली एंड ब्रिगेड पर IPL में दबाव बढ़ने वाला है.
RCB Won WPL 2024 Title: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रच दिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराकर खिताब का सूखा खत्म कर दिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम की लड़कियों ने वो कर दिखाया है, जो विराट कोहली एंड ब्रिगेड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 सीजन में भी नहीं कर सकी है.
यह WPL का दूसरा सीजन था, जिसे आरसीबी ने जीता है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) चैम्पियन बनी थी. दोनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. मगर महिलाओं की आरसीबी टीम के खिताब जीतने से अब कोहली एंड ब्रिगेड पर IPL में दबाव बढ़ने वाला है.
कोहली की कप्तानी में एक ही फाइनल खेला
दरअसल, आईपीएल में अब तक 16 सीजन हो चुके हैं और आरसीबी टीम ने एक भी बार खिताब नहीं जीता है. विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की है. इस दौरान आरसीबी एक ही बार आईपीएल फाइनल खेल सकी है.
IPL में अब तक आरसीबी ने 3 बार (2009, 2011, 2016) फाइनल खेला है, मगर हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी है. जबकि आरसीबी की महिला टीम ने दूसरे ही सीजन में खिताब अपने नाम कर लिया है. लड़कियों की इस सफलता ने पुरुष टीम पर भी दबाव बना दिया है.
बतौर आरसीबी कप्तान विराट कोहली

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












