
RCB vs RR Live Score, IPL 2025: रियान पराग ने जीता टॉस, राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को थमाई बैटिंग
AajTak
आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर है. मौजूदा सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इससे पहले 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था.
Royal Challengers Bengaluru (RCB) vs Rajasthan Royals (RR) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-42 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यानी आरसीबी पहले बैटिंग करने जा रही है.
आईपीएल 2025 में बेंगलुरु का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उसने आठ में से पांच मैच जीते हैं. दूसरी ओर राजस्थान ने इतने ही मैच खेलकर सिर्फ दो में जीत हासिल की. मौजूदा सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इससे पहले 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों के बीच मैच हुआ था, जिसमें बेंगलुरु ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी. बेंगलुरु-राजस्थान मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 और राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे.
बेंगलुरु Vs राजस्थान H2H कुल IPL मैच: 33 बेंगलुरु जीता: 16 राजस्थान जीता: 14 बेनतीजा: 3

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












