
RCB vs CSK Live Score, IPL 2025: आज जीती तो टेबल के टॉप पर पहुंचेगी आरसीबी, थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
Royal Challengers Bengaluru (CSK) vs Chennai Super Kings (CSK) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है. इस मैच में आरसीबी जीत के साथ अंक तालिका में टॉप करने की कोशिश करेगी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक मनोबल बढ़ाने वाली जीत की सख्त ज़रूरत है.
Royal Challengers Bengaluru (CSK) vs Chennai Super Kings (CSK) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है. इस मैच में आरसीबी जीत के साथ अंक तालिका में टॉप करने की कोशिश करेगी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक मनोबल बढ़ाने वाली जीत की सख्त ज़रूरत है. लेकिन यह मैच एक और मायने में बेहद खास है कि विराट कोहली और एमएस धोनी शायद आखिरी बार आईपीएल में आमने-सामने होंगे.
इस मुकाबले से पहले की स्थिति पर नजर डालें तो RCB अगर यह मैच जीतती है, तो उसके अंक 16 हो जाएंगे, जो उन्हें क्वालीफायर की दौड़ में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा देगा. वहीं, पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी CSK की टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है, तो वे तालिका में कुछ ऊपर चढ़कर अंतिम स्थान की शर्मिंदगी से बच सकती है.
CSK की कमजोरियां और उम्मीदें
चेन्नई की गेंदबाजी इकाई इस सीज़न में ज़्यादा प्रभावी नहीं रही है, सिवाय खलील अहमद और स्पिनर नूर अहमद के. बल्लेबाज़ों की बात करें तो CSK को इस मैच में आयुष म्हात्रे, सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी ताकि धोनी को अंत में कुछ स्वतंत्रता मिले.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल. इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद. इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












