
RCB vs CSK, IPL 2025: DRS विवाद में वीरेंद्र सहवाग की एंट्री... धोनी की टीम के खिलाड़ी को जमकर सुनाया
AajTak
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने जीता. वॉर्नर ने तीन मौकों पर ये उपलब्धि हासिल की. वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने दो बार यह कैप अपने पास रखा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रनों से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. दूसरी तरफ इस जीते के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई. इस मुकाबले में DRS को लेकर विवाद भी हुआ, जब चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को अंपायर नितिन मेनन ने आउट करार दिया.
DRS विवाद में सहवाग की एंट्री, कही ये बात
यह पूरा वाकया चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 17वें ओवर में हुआ. उस ओवर में लुंगी एनगिडी की तीसरी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस को LBW आउट दिया गया. हालांकि जब गेंद उनके पैड से टकराई, तो ऐसा लगा कि गेंद लेग स्टम्प मिस करेगी. जैसे ही अंपायर ने उंगली उठाई, नियमानुसार गेंद उसी समय डेड हो गई. हालांकि ब्रेविस और उनके साथी रवींद्र जडेजा ने दौड़ना जारी रखा.
आखिरकार जब डेवाल्ड ब्रेविस ने रिव्यू के लिए जाने का फैसला किया, तो 15 सेकंड से ज्यादा हो चुके थे. ये अलग बात है कि स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिखा था. नितिन मेनन ने ब्रेविस को बताया कि समय बीच चुका है, ऐसे में वो रिव्यू नहीं ले सकते. रिप्ले में पता चला कि गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी और स्टम्प से काफी दूर थी. जडेजा इस पूरे मामले में अंपायर से भी बहस करते दिखे.
अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले में डेवाल्ड ब्रेविस पर को खरी-खरी सुनाई है. सहवाग का मानना है कि ब्रेविस को खेल के प्रति अधिक जागरूकता दिखानी चाहिए थी और समय रहते डीआरएस का सहारा लेना चाहिए था. सहवाग ने कहा कि जब ही अंपायर ने उंगली खड़ी की, उसी समय 15 सेकंड का काउंटडाउन शुरू हो चुका था.
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'केवल डेवाल्ड ब्रेविस ही हमें बता सकते हैं कि उन्होंने समय पर रिव्यू क्यों नहीं लिया. वह इतनी देर से जागे. यह ब्रेविस की गलती है, अंपायर की नहीं. वह एक रन के लिए दौड़े और फिर दूसरे रन के लिए गए, क्या आपको नहीं पता कि अंपायर ने आपको आउट दे दिया है?"

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












