
RCB vs CSK, IPL 2025: यश दयाल नहीं... 'इम्पैक्ट सब' ने पलट दिया गम, जडेजा-धोनी दिखे बेबस
AajTak
यश दयाल ने तो आखिरी ओवर काफी शानदार तरीके से किया, लेकिन इस मैच का टर्निंग पॉइंट चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का 18वां ओवर रहा. उस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रनों से मात दी. 3 मई (शनिवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सीएसके को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वो पांच विकेट पर 211 रन बना सकी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2009 के बाद ऐसा पहली मौका रहा, जब सीएसके को आरसीबी के खिलाफ एक सीजन में दो बार हार झेलनी पड़ी.
इस लेग-स्पिनर ने कर दिया 'खेला'
मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. लेकिन तेज गेंदबाज यश दयाल ने उस ओवर में केवल 12 रन खर्च किए और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आउट भी किया. यश दयाल ने एक नो बॉल भी फेंका, फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स जीत की मंजिल तक नहीं पहुंच पाई.
यश दयाल ने तो आखिरी ओवर काफी शानदार तरीके से किया, लेकिन इस मैच का टर्निंग पॉइंट चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का 18वां ओवर रहा, जो लेग- स्पिनर सुयश शर्मा ने फेंका था. उस ओवर से पहले तक सीएसके को जीत के लिए 18 गेंदों पर 35 रन बनाने थे और क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ रवींद्र जडेजा थे. यानी सीएसके की जीत आसान लग रही थी. हालांकि 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर इस मैच में उतरे सुयश ने 'खेला' कर दिया.
सुयश शर्मा ने उस 18वें ओवर में सिर्फ 6 रन (1,0,1,1,2,1) दिए. महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा सुयश के उस ओवर में एक भी बड़ा शॉट नहीं लगा सके, जिससे प्रेशर फिर से चेन्नई सुपर किंग्स पर आ गया. फिर आखिरी 12 गेंदों में सीएसके को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 14रन दिए, जबकि आखिरी ओवर में यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स का खेल बिगाड़ा.
कौन हैं सुयश शर्मा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












