
RCB vs CSK: 14 गेंद पर तूफानी फिफ्टी जड़कर शेफर्ड ने रच दिया इतिहास, लगाए 4 चौके और 6 छक्के
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 2 रन से मुकाबला जीता. आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोमारियो शेफर्ड ने इतिहास रच दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 2 रन से मुकाबला जीता. आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोमारियो शेफर्ड ने इतिहास रच दिया. शेफर्ड ने तूफानी फिफ्टी जड़ी और 14 गेंद में अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा.
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)
शेफर्ड आखिरी में बल्लेबाजी के लिए आए. एक समय लग रहा था कि आरसीबी 200 के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी. लेकिन शेफर्ड ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 19वें ओवर में खलील अहमद को 33 रन जड़ दिए. अपनी पारी में शेफर्ड ने 14 गेंदों में 53 रन बनाए. इसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे. आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी...
13 - यशस्वी जायसवाल (आरआर) बनाम केकेआर, 2023 14 - केएल राहुल (पीबीकेएस) बनाम डीसी, 2018 14 - पैट कमिंस (केकेआर) बनाम एमआई, 2022 14 - रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) बनाम सीएसके, 2025*
ऐसे रहा मुकाबला
आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का लक्ष्य रखा था. विराट कोहली और शेफर्ड ने तूफानी फिफ्टी जड़ी थी. शेफर्ड ने महज 14 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी. इसके जवाब में उतरी सीएसके 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












