
RCB से हारकर पंजाब किंग्स ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी, IPL प्लेऑफ में पहली बार रचा गया ये कीर्तिमान
AajTak
क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज कंडीशन्स को भांप नहीं पाए और उसके विकेट्स गिरते चले गए. पूरी टीम 14.1 ओवरों में ही सिमट गई. पंजाब किंग्स की लचर बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके केवल तीन बैटर ही डबल डिजिट में पहुंच पाए.
पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में जगह बना ली. 29 मई (गुरुवार) को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में आरसीबी को जीत के लिए 102 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 10 ओवर में ही हासिल कर लिया.
आरसीबी चौथी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने 2009, 2011 और 2016 के सीजन में भी फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि तीनों बार उसे हार झेलनी पड़ी
मैच हारकर पंजाब ने बनाए शर्मनाक रिकॉर्ड्स
अब 3 जून (रविवार) को खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा. बता दें कि 1 जून (रविवार) को होने वाले क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स की टक्कर एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से होनी है.
एलिमिनेटर मुकाबले में 30 मई (शुक्रवार) को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (MI) की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला भी मुल्लांपुर में ही होना है.
क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज कंडीशन्स को भांप नहीं पाए और उसके विकेट्स लगातार गिरते चले गए. पूरी टीम 14.1 ओवरों में ही सिमट गई. पंजाब किंग्स की लचर बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके केवल तीन बैटर ही डबल डिजिट में पहुंच पाए. इसमें मार्कस स्टोइनिस (26 रन), अजमतुल्लाह उमरजई (18 रन) और प्रभसिमरन सिंह (18 रन) का नाम शामिल रहा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












