
RCB से फिर जुड़ सकते हैं 'मिस्टर 360' एबी डिविलियर्स... कोच या मेंटर बनने के दिए संकेत
AajTak
क्रिकेट से संन्यास लेने के तीन साल बाद भी एबी डिविलियर्स की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज ने कहा है कि वो भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग में नए रोल में वापसी कर सकते हैं. डिविलियर्स ने साफ किया कि पूरे सीजन की प्रोफेशनल जिम्मेदारी अब उनके लिए संभव नहीं है, लेकिन अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चाहे तो वो बतौर कोच या मेंटर टीम से जुड़ने को तैयार हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात हो और एबी डिविलियर्स की चर्चा ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. आईपीएल के इतिहास में जब भी सबसे रोमांचक और विस्फोटक बल्लेबाजों की बात होती है, तो एबी डिविलियर्स का नाम जरूर सामने आता है. 360 डिग्री शॉट्स और तूफानी बल्लेबाजी से उन्होंने करोड़ों फैन्स का दिल जीता. भले ही 2021 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता और आरसीबी से जुड़ाव आज भी उतना ही गहरा है.
क्यों फिर चर्चा में आए एबी डिविलियर्स? एबी डिविलियर्स, जिन्हें क्रिकेट के दुनिया में ‘360 डिग्री’ के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर चर्चाओं में है. 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में जाने से पहले, एबी डिविलियर्स ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेब्यू किया था. उनका कहना है कि अगर आरसीबी चाहे तो वह कोच या मेंटर बनने के लिए तैयार हैं. एबी डिविलियर्स ने कहा कि उनका दिल हमेशा आरसीबी के साथ रहेगा. अगर फ्रेंचाइजी को लगता है कि उनके लिए कोई भूमिका है, तो सही समय आने पर वो जरूर जुड़ना चाहेंगे.
आईपीएल में एबी डिविलियर्स का जलवा
- कुल 184 आईपीएल मैचों में 5,162 रन, 3 शतक और 40 अर्धशतक
- आरसीबी की लिए 156 मैच और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 28 मैच
- 39.71 की औसत और 151.69 का स्ट्राइक रेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












