
Ravichandran Ashwin: 13 साल करियर, 500 से ज्यादा विकेट और अब 100वें टेस्ट का इंतजार... अश्विन ने कहीं दिल की बातें
AajTak
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने करियर की बड़ी उपलब्धि की ओर बढ़ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू हो रहे सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के जरिये अश्विन अपने करियर के 100 टेस्ट पूरे करेंगे. इससे पहले उन्होंने अपने करियर के ट्रनिंग प्वाइंट को याद किया है.
Ravichandran Ashwin: turning point of his illustrious career: भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर के ट्रनिंग प्वाइंट को याद किया है. इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू हो रहे सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के जरिये अश्विन अपने करियर के 100 टेस्ट पूरे करेंगे.
उन्होंने मंगलवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज उनके करियर का निर्णायक मोड़ थी, जिससे उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने में मदद मिली. इंग्लैंड ने वह सीरीज 2-1 से जीती थी, जो भारत में 1984-85 के बाद सीरीज में उसकी पहली जीत थी. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की उस सीरीज में 14 विकेट झटके थे.
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज को याद किया
अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज मेरे लिए निर्णायक मोड़ थी. इसने मुझे बताया कि मुझे कहां सुधार करना है.’
उन्होंने इस बारे में कहा, ‘यह बड़ा मौका है. गंतव्य से ज्यादा सफर खास रहा है. मेरी तैयारी में इससे कोई बदलाव नहीं आया है. हमें टेस्ट मैच जीतना है.’
... अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्पेल पर भी बोले अश्विन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












