
Ravi Shastri: ‘वनडे में घटा दिए जाएं ओवर..’, शाहिद आफरीदी के बयान पर क्या बोले रवि शास्त्री?
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी अब वनडे क्रिकेट को लेकर छिड़ी बहस में कूद गए हैं. रवि शास्त्री ने कहा है कि शायद अब वक्त आ गया है जब वनडे क्रिकेट को 50 की बजाय 40 ओवर का कर देना चाहिए. रवि शास्त्री से पहले शाहिद आफरीदी भी इसी तरह की बात कर चुके हैं.
वनडे क्रिकेट को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं, जिस तरह टी-20 क्रिकेट काफी ज्यादा होने लगा है ऐसे में अब वनडे मैच बोर करने लगे हैं. हाल ही में जब इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने वनडे से रिटायरमेंट लिया, तब इसको लेकर चर्चाएं और भी तेज़ हो गईं. इसी बहस के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने सलाह दी थी कि वनडे को 40 ओवर का कर देना चाहिए.
इसी बहस में अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय रखी है और कहा है कि अगर वनडे क्रिकेट को छोटा करके यह बच सकता है, तो ऐसा कर देना चाहिए. क्योंकि पहले भी इसे 60 ओवर से घटाकर 50 ओवर का कर दिया गया था.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी वनडे सीरीज़ में रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने इस विषय पर चर्चा की. रवि शास्त्री ने कहा कि वनडे गेम को छोटा करने में कोई गलत नहीं बात नहीं है, पहले यह 60 ओवर का था. जब हमने 1983 में वर्ल्डकप जीता तब भी यह 60 ओवर का ही था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 50 ओवर का कर दिया गया था.
टीम इंडिया के पूर्व कोच बोले कि क्योंकि तब लोगों को 20 से 40 ओवर के बीच में बोरिंग लगता था. ऐसे में अब अगर लोगों को मज़ा नहीं आ रहा है, तो फिर इसे 50 से 40 साल का क्यों नहीं कर दिया जाए.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी पहले ही समां टीवी को एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं. शाहिद आफरीदी ने कहा था कि वनडे क्रिकेट अब बोरिंग हो गया है, ऐसे में मैं तो सलाह दूंगा कि इसे 50 ओवर की बजाय 40 ओवर का कर दिया जाए.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











