
Ram Navami 2022: ओरछा में रामनवमी पर श्रद्धालुओं के लिए यह खास इंतजाम, गुलजार होगा कंचना घाट
AajTak
मध्यप्रदेश के ओरछा में रामनवमी पर टीवी कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया जाएगा. इनमें श्रीराम का किरदार तमिल फिल्मों के अभिनेता सुनील शर्मा, टेलीविजन की ख्यात अभिनेत्री परिधि शर्मा सीता का किरदार निभाएगी. वहीं टेलीविजन के अभिनेता व गायक देवर्ष नागर लक्ष्मण का और हनुमान का किरदार फिल्म अभिनेता बिंदुदारा सिंह निभाएंगे.
मध्यप्रदेश के धार्मिक नगरी ओरछा की रामनवमी पर टीवी कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा. वेत्रवती नदी के किनारे भव्य रामलीला में मुख्य भूमिका में बड़े टीवी कलाकार होंगे. मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित भव्य उपस्थिति में रामनवमी के अवसर पर 4 से 10 अप्रैल तक रोजाना शाम 6.30 बजे से होगा.
ओरछा के बेतवा नदी के तट कंचना घाट पर रामकथा के विविध प्रसंगों की प्रस्तुति दी जाएगी. यह सात दिवसीय लीला प्रस्तुति रंगरेज कला संस्कार उज्जैन द्वारा विशेष रूप से परिकल्पित की गई है. जिसमें फिल्म और धारावाहिकों से जुड़े लोकप्रिय अभिनेता और अभिनेत्रियों को प्रमुख भूमिका में होंगे. इस पूरी लीला में 90 से अधिक कलाकार अपनी कला का जौहर दिखाएंगे.
यह प्रस्तुतियां उन विश्व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जाएगी जो पूर्व में पौराणिक धारावाहिकों और फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है. इनमें श्रीराम का किरदार तमिल फिल्मों के अभिनेता सुनील शर्मा, टेलीविजन की ख्यात अभिनेत्री परिधि शर्मा सीता का किरदार निभाएंगी. वहीं टेलीविजन के अभिनेता व गायक देवर्ष नागर लक्ष्मण का और हनुमान का किरदार फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह निभाएंगे. इसके अलावा रावण का मुख्य किरदार प्रसिद्ध अभिनेता और बुलंद आवाज के धनी पुनीत इस्सर करेंगे.
सात दिनों तक चलने वाली प्रस्तुतियों के पहले दिन शिव विवाह, रावण का विश्व विजय, श्री राम जन्म, गुरु विश्वामित्र-दशरथ संवाद दिखाया जाएगा. अगले दिन ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, वाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ, रावण-वाणासुर संवाद, लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन होगा. 6 अप्रैल को श्री राम बारात, श्री राम राज्य की घोषणा, कैकई-मंथरा संवाद, दशरथ-कैकई संवाद, श्री राम वन गमन दिखाया जाएगा. 7 अप्रैल को श्री राम-निषादराज मिलन, केवट प्रसंग, दशरथ देवलोक गमन, भरत-कैकई संवाद का मंचन होगा.
वहीं 8 अप्रैल को भरत मिलाप, सीता हरण, जटायु गमन, शबरी को नवधा भक्ति का दान और 9 अप्रैल को श्री राम-हनुमान मिलन, श्री राम-सुग्रीव मैत्री, बालि वध, हनुमान-रावण संवाद, लंका दहन का मंचन होगा. रामनवमी पर सेतुबंध, रामेश्वर स्थापना, रावण-अंगद संवाद, कुंभकरण, मेघनाद और रावण वध, श्री राम का राज्याभिषेक कर लीला का समापन होगा.
निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि राम नवमी पर्व को हमारे यहां ओरछा के गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जिसमें सात दिवसीय रामलीला में देश के बड़े कलाकार राम ,लक्ष्मण ,सीता ,रावण और हनुमान का किरदार निभा रहे है. वहीं ओरछा के मुख्य मंदिरों और ऐतिहासिक इमारतों को दूधिया रोशनी से सराबोर किया जाएगा. राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में उनके जन्मोत्सव को सबसे महत्वपूर्ण तरीके से मनाने की तैयारी है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.

प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य पद के दावे पर नोटिस जारी किया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के अक्टूबर 2022 के आदेशों का हवाला दिया गया है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटिस सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

कोर्ट ने पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली बनाने पर जोर दिया ताकि बिना नसबंदी वाले कुत्तों की रिपोर्टिंग हो सके. 28 जनवरी को सरकारों की ओर से सॉलिसिटर जनरल अपनी दलीलें प्रस्तुत करेंगे. कोर्ट ने एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के पॉडकास्ट पर नाराजगी जताई और मामले की गंभीरता को रेखांकित किया. ये सुनवाई आवारा कुत्तों की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.








