
Quinton de Kock World Cup 2023: छक्कों के मामले में धोनी को पछाड़ा... इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहा 'रिटायर' हो चुका ये बल्लेबाज
AajTak
Quinton de Kock records: क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. वह इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे में नहीं खेलेंगे, लेकिन उनका बल्ला इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है. उन्होंने कई ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बना दिए हैं.
Quinton de Kock Records, stats in World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहे हैं. वह 545 रन बनाकर इस वर्ल्ड कप में सबसे आगे चल रहे हैं. वह इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, वह पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने क्रिकेट के इस महासमर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
डिकॉक के शानदार फॉर्म और रासी वान डेर डुसेन के शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार (1 नवंबर) को न्यूजीलैंड को 190 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल की कदम बढ़ा लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के करते हुए चार विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवरों में 167 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप में यहां दूसरी सबसे बड़ी हार है. डिकॉक ने 545 रन बनाने के लिए कुल 7 पारियां लीं हैं और इस दौरान उनका एवरेज भी 77.85 का है.
आइए आपको बताते हैं क्विंटन डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप में कौन से धाकड़ रिकॉर्ड और कारनामे अपने नाम कर लिए हैं. डिकॉक एक वर्ल्ड कप संस्करण में 500 रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. इससे पहले किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जैक्स कैलिस ने किया था, कैलिस ने 2007 में वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप के दौरान 485 रन बनाए थे.
एक विकेटकीपर के रूप में विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी डी कॉक ने अपने नाम किया. कीवी टीम के खिलाफ अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के और 10 चौके लगाए और इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (19 छक्के) को पीछे छोड़कर वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के (22 छक्के) लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
🇿🇦 Most runs for South Africa at a CWC 📈 Most runs after seven innings at a CWC 💯 Joint-second most centuries at a CWC The Quinton de Kock show rolls on at #CWC23 📹 https://t.co/qORSPygxZz pic.twitter.com/mg8AZ6PdZy

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












