
PSL-6: मुल्तान ने पेशावर को फाइनल में दी मात, पहली बार खिताब पर किया कब्जा
AajTak
मुल्तान सुल्तांस ने 2017 की चैम्पियन पेशावर जाल्मी को 47 रनों से हराकर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग टी20 खिताब जीत लिया.
मुल्तान सुल्तांस ने 2017 की चैम्पियन पेशावर जाल्मी को 47 रनों से हराकर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग टी20 खिताब जीत लिया. 5 साल बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी करने वाले सोहेब मकसूद ने नाबाद 65 रन बनाए. उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोउ ने 21 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर मुल्तान को चार विकेट पर 206 रन तक पहुंचाया, मकसूद और रोसोउ ने 44 गेंदों में 98 रन की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर 11 चौके और छह छक्के लगाए. Congratulations to @MultanSultans on their first @thePSLt20 championship 🏆#HBLPSL6 pic.twitter.com/fVx4Qe298YMore Related News

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











