
PM’s XI vs India Practice Match: केनबरा मैच में बारिश बनी विलेन... पूरी तरह धुला पहला दिन, अब इतने ओवर्स का होगा खेल
AajTak
एडिलेड टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है. इसके मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. इस अभ्यास मैच का पहला दिन धुल गया.
टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 295 रनों से जीता था, जो पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आयोजित हुआ था. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में होना है. यह मुकाबला दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.
अभ्यास मैच का पहला दिन धुला, अब होंगे इतने ओवर्स
पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए भारतीय टीम केनबरा के मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. हालांकि इस अभ्यास मैच का पहला दिन धुल गया. बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण 30 नवंबर (शनिवार) को एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. अब रविवार (1 दिसंबर) को दूसरे एवं आखिरी दिन का खेल होगा.
Update: PM’s XI v India - Manuka Oval Play has been abandoned for Day 1 and will resume tomorrow (Sunday) at 9:10 am IST. Coin toss will be at 8:40 am IST. Teams have agreed to play 50 overs per side.#TeamIndia pic.twitter.com/qb56K8dtX0
यदि मौसम सही रहता है तो भारतीय समयानुसार सुबह 8.40 बजे टॉस होगा और पहली गेंद 9.10 बजे फेंकी जाएगी. अब मुकाबला 50-50 ओवर्स का ही होगा, जिसके लिए दोनों टीमें सहमत हो गई हैं. भारतीय टीम उम्मीद कर रही होगी कि दूसरे दिन का खेल हो सके, ताकि वो गुलाबी गेंद से कुछ प्रैक्टिस कर सके. भारत ने अब तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं और उसे इस दौरान एकमात्र हार चार साल पहले एडिलेड में मिली जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी. गुलाबी गेंद सूर्यास्त के समय खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. चूंकि इस अभ्यास मैच को फर्स्ट क्लास मैच का दर्जा नही है लिहाजा भारत के अधिकांश बल्लेबाज अभ्यास करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: केनबरा मैच से पहले कोहली-रोहित का दिखा स्वैग, टीम इंडिया ने की PM अल्बानीज से मुलाकात

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












