
PM Modi Security Breach In Punjab: सुरक्षा में चूक, लापरवाही या साजिश?
AajTak
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर सियासी बवंडर खड़ा हो गया. बीजेपी का सीधा आरोप हैं कि साजिश बहुत गहरी और सुनियोजित थी, प्लान तो बड़ा था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाल-बाल बच गए. क्या पंजाब में प्रधानमंत्री की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हुआ, ऐसा खिलवाड़ जिसने प्रधानमंत्री के जीवन को 20 मिनट तक खतरे में डाल दिया था? राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पंजाब में उनके काफिले में सुरक्षा चूक की जानकारी ली. राष्ट्रपति ने गंभीर चूक पर चिंता व्यक्त की. वही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक से सबक लेते हुए कड़े कदम उठाने की बात लिखी. देखें पूरी रिपोर्ट.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.











