
PM Modi अहमदाबाद में ‘जेन-कैजान’ का करेंगे उद्घाटन, भारत-जापान के रिश्ते होंगे और मजबूत
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) AMA में जापानी जेन गार्डन (Zen Garden) और कैजान एकेडमी (Kaizen Academy) का उद्घाटन करेंगे.
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (AMA) में जापानी जेन गार्डन (Zen Garden) और कैजान एकेडमी (Kaizen Academy) का उद्घाटन करेंगे. PMO द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे निर्धारित है. Tomorrow, 27th June will inaugurate a Zen Garden and Kaizen Academy at AMA, Ahmedabad. This is yet another instance showcasing the close bond between India and Japan. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'कल, 27 जून एएमए, अहमदाबाद में एक जेन गार्डन और कैजान एकेडमी का उद्घाटन करेंगे. यह भारत और जापान के बीच घनिष्ठ संबंध को प्रदर्शित करने वाला एक और उदाहरण है.' — Narendra Modi (@narendramodi)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










