Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
PM मोदी आज 10 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, 85 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM मोदी आज 10 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, 85 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की देंगे सौगात

AajTak
Tuesday, March 12, 2024 04:13:35 AM UTC

अब वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) की संख्या 50 से ज्यादा होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार), 12 मार्च को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों (10 new Vande Bharat trains) को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स का एक्सटेंशन भी किया जाएगा. यानी चार मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों के रूट बढ़ाए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार), 12 मार्च को देश को एक साथ 85 हजार करोड़ रुपये लागत की लगभग 6000 परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसी कड़ी में अब वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) की संख्या 50 से ज्यादा होने वाली है. आज पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों (10 new Vande Bharat trains) को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स का एक्सटेंशन भी किया जाएगा. यानी चार मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों के रूट बढ़ाए जाएंगे.

पीएम इन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को मैसूर-डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, दिल्ली (निजामुद्दीन)-खजुराहो, सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम, न्यू जलपाईगुड़ी- पटना, पटना-लखनऊ, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल और पुरी-विशाखापट्नम सहित 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे.

ये ट्रेनें होंगी एक्सटेंड इसी के साथ अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का द्वारका तक, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन चंडीगढ़ तक, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन प्रयागराज तक और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड़ वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन मंगलुरू तक किया जाएगा. गौरतलब है कि 31 जनवरी 2024 तक 82 वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 24 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और 256 जिलों से गुजरती हैं. 12 मार्च से 10 जोड़ी नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ, भारतीय रेलवे में 104 सेवाएं (51 जोड़ी ट्रेन) चालू हो जाएंगी.

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास और लोकार्पण

> पीएम मोदी अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 6558 करोड़ की लागत वाली 19 रेलवे वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन/कोचिंग डिपो, फलटण-बारामती नई रेल लाईन और इलेक्ट्रिक ट्रैक्सन सिस्टम के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ ही वे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा से साहनेवाल सेक्शन, न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवड सेक्शन और वेस्टर्न डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

> प्रधानमंत्री मोदी 20,744 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1500 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण/मल्टी ट्रैकिंग और आमान परिवर्तन, 2400 करोड़ रुपये की लागत से बने विद्युतीकृत 2135 किलोमीटर के रेलखंड को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम 280 करोड़ की लागत वाली वेस्टर्न डीएफसी ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर एवं 2763 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे वर्कर्शाप, लोको शेड, पिट लाई/कोचिंग डिपो (16) भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इसके अलावा रेलवे गुड्स शेड (222 करोड़ रुपये), गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल (25 करोड़ रुपये), डिजिटल कंट्रोलिंग ऑफ स्टेशन (25,500 करोड़ रुपये), 80 रेलखंडों में 1045 रूट किलोमीटर में ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम (1361 करोड़ रुपये) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा वे 1500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल और 35 रेल कोच रेस्टोरेंट व 975 लोकेशनों पर सोलर पावर स्टेशन/सर्विस बिल्डिंग राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
कोल्लम में धंसा NH-66, फंसीं कई गाड़ियां, सामने आया Video

केरल के कोल्लम में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 का हिस्सा धंसने से चार गाड़ियां फंसी हैं. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है. कांग्रेस ने इस हादसे का वीडियो जारी कर के राज्य सरकार पर कड़ी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह राजमार्ग एक टाइम बम की तरह है, जो कभी भी और कहीं भी टूट सकता है, जिससे राजमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों की जान को खतरा होगा.

'संजौली मस्जिद के तीन फ्लोर होंगे ध्वस्त...', हिमाचल HC का आदेश

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण मामले में मस्जिद के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है, जबकि दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल को ध्वस्त करने का आदेश दिया है. शिमला नगर निगम को मस्जिद संरचना की वैधता पर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

हवाई किराए की मनमानी पर ब्रेक... इंडिगो संकट के बीच सरकार सख्त, सभी रूटों पर लागू किया फेयर कैप

इंडिगो संकट के बीच देशभर में कई रूटों पर अचानक बढ़े हवाई किरायों को लेकर यात्रियों की नाराजगी बढ़ गई थी. अब केंद्र सरकार ने खुद दखल देते हुए एअरलाइंस की मनमानी रोकने के लिए सख्त कदम उठा लिया है. विमान किराए की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एअरलाइंस को निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने कहा है कि तय सीमा से ज्यादा किराया ना लिया जाए.

निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर ठाणे में बुजुर्ग से 1 करोड़ की ठगी

ठाणे में एक 78 साल के बुजुर्ग ऑनलाइन निवेश के नाम पर 1.06 करोड़ रुपये की ठगी के शिकार हो गए. व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच भरे ऑफर देकर आरोपी ने वरिष्ठ नागरिक को झांसा दिया और 21 बार में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए. पैसे मांगने पर आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर SC से दखल की मांग, नई याचिका में वकील बोले- कोर्ट ले स्वत: संज्ञान

इंडिगो एयरलाइंस में व्यापक परिचालन दिक्कतों और घरेलू उड़ानों के अचानक रद्द होने पर सुप्रीम कोर्ट में एक पत्र याचिका (Letter Petition) भेजी गई है. अधिवक्ता अमन बंका ने सीजेआई से इस जन समस्या का स्वत: संज्ञान लेने और सीधा दखल देने का आग्रह किया. याचिका में कहा गया है कि यह संकट लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है.

इंडिगो संकट से हाहाकार, एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार के बाद फूटा यात्रियों का गुस्सा, देखें

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं क्योंकि उनकी फ्लाइटें रद्द हो रही हैं. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एक सलाह जारी की है जिसमें बताया गया है कि इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.

बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर उबाल, ईंट लेकर निकल पड़े हुमायूं कबीर के समर्थक

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि दोपहर 12 बजे तक इंतजार करें, उसके बाद कुरान पढ़ा जाएगा और शिलान्यास कार्यक्रम शुरू होगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरा सहयोग मिलने की बात कही. वहीं, BJP नेता दिलीप घोष ने हुमायूं कबीर पर मुस्लिम वोट बैंक साधने का आरोप लगाया और कहा कि राम मंदिर बन चुका है, अब बाबरी मस्जिद को भूल जाना चाहिए.

निशाने पर थी दूसरी टीचर, हत्या शिवानी की कर दी... जिस महिला ने सुपारी दी, उसे पति पर था अफेयर का शक

बिहार के अररिया में यूपी की रहने वाली शिवानी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि जिन शूटरों को 3 लाख रुपये में सुपारी दी गई थी, उनका निशाना दरअसल कोई और महिला टीचर थी. पति पर अफेयर के शक में एक महिला ने यह साजिश रची, लेकिन घटना वाले दिन टारगेट टीचर स्कूल नहीं आई और उसी स्कूटी से जाने वाली शिवानी को शूटरों ने गोली मार दी.

आर्म्स डील: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जनवरी में सुनवाई, डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए ED ने मांगा वक्त

आर्म्स डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई अगले साल जनवरी में होगी. बता दें कि PMLA के तहत इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बयान भी इस साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किया था.

लोकल बॉडी इलेक्शन को लेकर क्यों मचा हंगामा? देखें पंजाब आजतक

पंजाब जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों का मुद्दा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. विपक्ष का आरोप है कि आम आदमी पार्टी लोकल बॉडी इलेक्शन में सरकारी तंत्र का दुरपयोग कर रही है. बीजेपी और अकाली दल के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से हाईकोर्ट में चुनावों को लेकर एक याचिका दायर की गई है. जिसमें नॉमिनेशन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की गई है.

'महात्मा गांधी के कातिलों का महिमामंडन होता है...' सोनिया गांधी का विचारधार पर हमला

दिल्ली में नेहरू सेंटर इंडिया के लॉन्च कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बीजेपी और उससे जुड़ी विचारधारा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वही सोच, जिसने महात्मा गांधी की हत्या का रास्ता तैयार किया था, आज भी सक्रिय है और उसके अनुयायी गांधी के कातिलों का महिमामंडन करते हैं. सोनिया ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की विरासत को तोड़ने-मरोड़ने और उन्हें बदनाम करने की सुनियोजित मुहिम चलाई जा रही है.

कोई लाइन में रोने लगी, किसी को अस्पताल में भर्ती... इंडिगो फ्लाइट्स की इंतजार में कतार में खड़े यात्रियों का दर्द

इंडिगो एयरलाइंस ने आज भी मुंबई, लखनऊ समेत देश के कई शहरों में अपनी फ्लाइट्स रद्द कर दी. इससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एयरपोर्ट पर बदहवास और बेचैन लोग कतार में खड़े हैं. आलम यह है कि यात्री रोने तक लग रहे हैं.

कोर्ट नहीं, एनआईए मुख्यालय में सुनवाई... गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की NIA कस्टडी 7 दिन बढ़ी

दिल्ली की विशेष अदालत ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की NIA कस्टडी 7 दिन और बढ़ा दी है. हाई सिक्योरिटी के बीच NIA मुख्यालय में हुई सुनवाई के दौरान स्पेशल जज ने ये फैसला सुनाया. एजेंसी को आगे भी सलमान खान फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला मर्डर और बाबा सिद्दीकी हत्या जैसे मामलों में वांटेड अनमोल से पूछताछ करनी है.

इंडिगो संकट पर PMO की नजर, सरकार की सख्ती पर कंपनी ने मांगी 10 दिन की मोहलत

इंडिगो संकट के बीच सरकारी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी को स्थिति की पूरी जानकारी दी गई है. PMO सीधे इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स से संपर्क में है और उड़ानों को जल्द सामान्य करने का दबाव बढ़ा रहा है.

फर्जी SIM, मनी लॉन्ड्रिंग और NSA का डर... बुजुर्ग बिजनेसमैन से 23 दिनों में 1.25 करोड़ की ठगी

ठाणे में साइबर ठगों ने कानून का ऐसा डर दिखाया कि एक 64 साल के बिज़नेसमैन ने 23 दिनों में 1.25 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए. ठगों ने खुद को डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड ऑफ इंडिया और नासिक पुलिस का अफसर बताकर कॉल किया और फर्जी SIM, मनी लॉन्ड्रिंग और NSA के नाम पर मानसिक दबाव बनाया.

राइट टू डिस्कनेक्ट... ऑफिस के बाद बॉस का फोन न उठाने का हक, लोकसभा में बिल पेश

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली: किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से हादसा, दम घुटने से पति-पत्नी की गई जान

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

500 KM तक का टिकट 7500 में... फ्लाइट संकट के बीच सरकार ने एयरलाइंस के मनमाने किराए पर लगाया ब्रेक

इंडिगो संचालन संकट के कारण कई उड़ानें रद्द होने और क्षमता घटने से अचानक बढ़े किरायों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों पर अधिकतम किराया सीमा लागू कर दी है, जिसके तहत 500 किमी तक 7,500 रुपये, 500–1000 किमी के लिए 12,000 रुपये, 1000–1500 किमी के लिए 15,000 रुपये और 1500 किमी से अधिक दूरी के लिए 18,000 रुपये से ज्यादा किराया नहीं लिया जा सकेगा.

'7 दिसंबर तक यात्रियों को लौटाएं सारे रिफंड', फ्लाइट संकट के बीच इंडिगो को मंत्रालय का सख्त निर्देश

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि सभी लंबित रिफंड 7 दिसंबर रात 8 बजे तक बिना देरी पूरी तरह लौटा दिए जाएं और रद्द हुई उड़ानों से प्रभावित यात्रियों से कोई री-शेड्यूलिंग शुल्क न लिया जाए. मंत्रालय ने स्पेशल पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने, प्रभावित यात्रियों से खुद संपर्क करने और ऑटोमेटिक रिफंड सिस्टम जारी रखने को कहा है.

आदिवासियों को जनगणना में हिंदुओं से अलग धर्म में क्यों रखना चाहती है कांग्रेस? 

कांग्रेस आदिवासियों के लिए सरना कोड के डिमांड का समर्थन करती रही है. पर अब संसद में कांग्रेस ने जनगणना में आदिवासियों को हिंदू धर्म से अलग कटेगरी में रखने की डिमांड कर राजनीतिक आग लगा दी है.

ब्लैक बियर का सिटी टूर... श्रीनगर में फिर दिखा भालू, निगीन झील से कश्मीर यूनिवर्सिटी तक अलर्ट, टीमें तैनात

श्रीनगर इन दिनों एक ब्लैक बियर से परेशान है. कभी NIT कैंपस, कभी कश्मीर यूनिवर्सिटी, तो कभी SKIMS... अब यह भालू निगीन झील के आसपास घूमता दिखा है. विभाग ने शहरभर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें ड्रोन, ट्रैंक्विलाइजर गन, रैपिड-रिस्पॉन्स टीमें और एंबुलेंस तैनात हैं. अधिकारियों ने कहा है कि बाहर केवल जरूरत होने पर ही निकलें.

दिल्ली-मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु... 11 एयरपोर्ट पर इंडिगो की 570 उड़ानें रद्द, री-शेड्यूलिंग और रिफंड से जूझ रहे यात्री

इंडिगो के ऑपरेशनल संकट का असर 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ. देश के कई बड़े एयरपोट्स पर आज सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्री परेशान देखे गए. कई एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. कुछ जगह इंडिगो के काउंटर्स पर सहयोग ना करने की शिकायतें सामने आईं. कंपनी लगातार शेड्यूल में बड़े बदलाव कर रही है. अब तक 11 बड़े एयरपोर्ट्स पर कुल 571 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं.

चार मासूमों का कत्ल, जेल की बैरक और बेचैनी… जिस गांव में पली-बढ़ी, वहीं की जेल में बंद है साइको किलर पूनम

हरियाणा में चार मासूमों के सीरियल मर्डर केस ने झकझोर कर रख दिया है. खूबसूरती से जलन, रिश्तेदारों की बच्चियों और अपने ही तीन साल के बेटे तक को पानी में डुबोकर मारने वाली साइको किलर पूनम अब उसी गांव की जेल में है, जहां वह पली-बढ़ी. गिरफ्तारी के बाद से पूनम जेल की बैरक में बेचैनी है. न ठीक से नींद आ रही, ना खाना निगल पा रही है.

हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का रखा पत्थर, ईंट लेकर पहुंचे थे समर्थक... बंगाल में हलचल

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे डिजाइन में मस्जिद निर्माण के फैसले ने पश्चिम बंगाल में जोरदार घमासान खड़ा कर दिया है. BJP ने आरोप लगाया है कि यह कदम लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने के लिए उठाया जा रहा है. वहीं TMC ने इसे बेबुनियाद करार दिया और दावा किया कि कबीर BJP के इशारे पर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली: DU लॉ स्टूडेंट की हत्या, मामूली विवाद में चाचा और चचेरे भाई ने मार दिया चाकू

दिल्ली के संगम विहार इलाके में मामूली विवाद के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 27 साल के इरशाद के रूप में हुई है, जिसे परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों के आरोप पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

© 2008 - 2025 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us