
PBKS vs RCB, IPL 2025: हेजलवुड की स्विंग बॉलिंग... सुयश शर्मा की फिरकी, क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज चारों खाने चित
AajTak
पंजाब किंग्स की पूरी टीम 14.1 ओवर्स में ही 101 रनों पर ढेर हो गई. देखा जाए तो पंजाब की ओर से तीन बल्लेबाज ही डबल डिजिट स्कोर में पहुंच पाए. इनमें मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई और प्रभसिमरन सिंह के नाम शामिल थे.
इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालिफायर-1 मैच में 29 मई (गुरुवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ है. मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. ना कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में चले, ना ही प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह. शशांक सिंह और नेहाल वढेरा का फॉर्म भी इस अहम मुकाबले में धोखा दे गया.
'तू चल मैं आया....', यूं ढेर हो गई पंजाब किंग्स
अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स के विकेट्स गिरने का सिलसिला दूसरे ओवर से शुरू हुआ, जब तेज गेंदबाज यश दयाल ने प्रियांश आर्य को चलता किया. फिर तो एक-एक करके विकेट गिरते गए. फिर अनुभवी फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन को आउट किया. वहीं कंगारू तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की स्विंग बॉलिंग भी पंजाब के बल्लेबाज समझ नहीं पाए. हेजलवुड ने बेक टू बैक ओवर में श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस को रवाना किया. जब यश दयाल ने नेहाल वढेरा को जब आउट किया, उस समय पंजाब का स्कोर 6.3 ओवर में 5 विकेट पर 50 रन था.
इसके बाद लेग-स्पिनर स्पिनर सुयश शर्मा ने तीन विकेट लेकर पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी. 22 साल के सुयश ने एक ही ओवर में शशांक सिंह और 'इम्पैक्ट सब' मुशीर खान को चलता किया. वहीं मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट भी सुयश ने झटका. इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने हरप्रीत बराड़ और जोश हेजलवुड ने अजमतुल्लाह उमरजई को चलता कर पंजाब किंग्स की पारी समेट दी.
दोहरे अंकों में पहुंचे सिर्फ 3 बल्लेबाज
पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में ही 101 रनों पर ढेर हो गई. देखा जाए तो पंजाब की ओर से तीन बल्लेबाज ही डबल डिजिट स्कोर में पहुंच पाए. इनमें मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई और प्रभसिमरन सिंह के नाम शामिल थे. आरसीबी को ओर से जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा को तीन-तीन विकेट हासिल हुए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












