
PBKS Vs GT IPL 2025: श्रेयस की कुर्बानी, अर्शदीप का डेथ ओवर्स गेमप्लान... ये 3 फैसले बने पंजाब की जीत के टर्निंग प्वाइंट
AajTak
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 25 मार्च को खेले गए IPL मुकाबले में 11 रनों से हराया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स क्यों जीती, कैसे गुजरात इस मुकाबले को गंवा बैठी, आइए आपको बताते हैं.
IPL 2025 सीजन का मैच नंबर-5 गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मंगलवार (25 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. यहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 243/5 का स्कोर टारगेट सेट किया. जवाब में गुजरात टीम 5 विकेट गंवाकर 232 रन ही बना सकी. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. जबकि जोस बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए. लेकिन इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के जीतने की कई वजह रहीं. आइए आपको उस बारे में बताते हैं.
Punjab Kings hold their nerves in the end to clinch a splendid win against Gujarat Titans ❤️ Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/0wy29ODStQ
1: प्रियांश आर्य से ओपन करवाना... दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ही ओवर में छक्के जड़ने वाले प्रियांश आर्य का भी इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की ओर से IPL डेब्यू हुआ. उन्होंने इस मुकाबले में एक बात तो दिखा दी कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं. प्रियांश अपने अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 47 रन 23 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.34 का रहा. प्रियांश की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण ही पंजाब की बल्लेबाजी पूरे मुकाबले में टॉप गियर में रही, इसके बाद बाकी आने वाले बल्लेबाज भी खुलकर
2: शशांक से कहा-रन बनाओ, श्रेयस ने शतक किया कुर्बान
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले IPL मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की पारी के 17वें और 20वें ओवर के बीच पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने महज चार गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाए. वह नाबाद 97 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. खास बात यह रही कि डेथ ओवर्स में एक बार भी उनके दिमाग में शतक बनाने का ख्याल नहीं आया.
श्रेयस के साथ नॉन स्ट्राइकर पर मौजूद शशांक सिंह ने आखिरी तीन ओवरों में स्ट्राइक संभाली और चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी. शशांक ने ने कहा कि श्रेयस का मैसेज क्लियर था- मेरे शतक के बारे में मत सोचो, बस जितने चौके लगा सकते हो लगाओ.'

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











