
Patt Cummins IPL 2025: पैट कमिंस हुए आईपीएल से विदा? SRH कप्तान की पत्नी के इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा हड़कंप
AajTak
Pat Cummins IPL 2025: क्या पैट कमिंस आईपीएल 2025 के बीच में ही विदा होने वाले हैं. दरअसल, उनकी पत्नी पत्नी बेकी कमिंस के इंस्टाग्राम पोस्ट इस इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं, आखिर पूरा मामला क्या है.
Pat Cummins IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के बीच झटका लगा है. दरअसल, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस कथित तौर पर टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ सकते हैं. हालांकि SRH या कमिंस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है,
लेकिन पैट की पत्नी बेकी कमिंस के इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस पोस्ट में बेकी और पैट के संभावित ब्रेक की बात कही गई है. जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.
क्या है वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट में पैट कमिंस की पत्नी बेकी ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर कीं. पहली स्टोरी में उनके पैक हुए लगेज दिख रहे हैं. जो संभवत: किसी एयरपोर्ट के हैं. वहीं दूसरी स्टोरी में बेकी कमिंस पति पैट के साथ दिख रही हैं. जहां उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है- गुडबाय इंडिया... हमें इस सुंदर से देश में आकर अच्छा लगा.
कमिंंस का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन पैट कमिंस ने आईपीएल-2025 के 7 मैचों की 6 पारियों में 64 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 22* रन रहा इस दौरान एसआरएच के कप्तान कमिंस ने 7 विकेट हासिल किए. उनका इकोनॉमी रेट 10.21 रहा. वहीं ओवरऑल आईपीएल की बात करें तो कमिंस ने 65 मैचों में 70 विकेट निकाले, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.89 रहा. कमिंस ने 65 मैचों की 47 पारियों में 579 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 66* रहा.
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. उसने 7 मुकाबले खेले हैं, जहां उसे 2 मैचों में जीत मिली है. वहीं 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. SRH इस सीजन (2025) में अब तक कोई भी अवे मैच (हैदराबाद के अलावा) नहीं जीत पाई है. उसका अगला मुकाबला 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होना है. कमिंस की कप्तानी में आईपीएल 2024 में हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था. IPL बीच में छोड़ने पर बैन हो सकते हैं कमिंस BCCI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोई भी विदेशी खिलाड़ी जो नीलामी में सेलेक्ट होने के बाद टूर्नामेंट से हटता है (जब तक कि वह चोटिल न हो), उसे दो सीजन के लिए बैन किया जाएगा.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.








