
Pariksha Pe Charcha: छात्रों पर परीक्षा का दबाव न बनाएं- पीएम मोदी
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कर रहे हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कर रहे हैं. उन्होंने सीबीएसई की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों का खास तौर पर जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों से न मिल पाने से बड़ा नुकसान हुआ है. The first ever virtual is going to be an exciting interaction, covering a diverse range of topics. You could be an , a parent or a teacher...there’s something for everyone. पीएम मोदी ने ट्वीट करके 'परीक्षा पे चर्चा' की जानकारी दी थी. वो अहम मौकों पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बात करते रहते हैं और अपना अनुभव भी शेयर करते हैं.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










