
Pakistan vs United Arab Emirates, Asia Cup 2025: यूएई से आज मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान, एशिया कप से कटेगा पत्ता
AajTak
एशिया कप का 10वां मैच आज पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच दुबई में खेला जाना था. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान ने यूएई के साथ खेलने से इनकार कर दिया है. इसी के साथ यूएई की टीम अब सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर गई है. वहीं, पाकिस्तान के लिए अब एशिया कप का सफर खत्म हो गया है.
एशिया कप का 10वां मैच आज पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच दुबई में खेला जाना था. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान ने यूएई के साथ खेलने से इनकार कर दिया है. इसी के साथ पाकिस्तान एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. क्योंकि अब यूएई को वॉकओवर मिल गया और दो अंक के साथ मेजबान टीम यूएई ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
बता दें कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पाकिस्तानी टीम ने इसके लिए मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को जिम्मेदार माना था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसको लेकर आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई थी. पाकिस्तान की मांग थी की मैच रेफरी को हटाया जाए. लेकिन आईसीसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद अटकलें थीं कि पाकिस्तान यूएई के साथ होने वाला मैच नहीं खेलेगा.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
होटल के बाहर खड़ी थी बस और...
रविवार को भारत के साथ हुए मुकाबले के बाद से ही पाकिस्तानी टीम का ड्रामा जारी है. पहले पीसीबी ने धमकी दी थी कि अगर रेफरी को नहीं हटाया गया तो वह यूएई के साथ मैच का बायकॉट करेगा. लेकिन बाद में पाकिस्तानी टीम मैच खेलने के लिए तैयार दिखी. प्रैक्टिस के लिए भी खिलाड़ी पहुंचे. हालांकि, पाकिस्तान ने एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: आज की एक गलती पाकिस्तानी टीम को 141 करोड़ की पड़ेगी, ये दो नुकसान और भी होंगे

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












