
Pakistan vs Sri Lanka Live Score: आज हारा तो पाकिस्तान का खेल खत्म! थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
Asia Cup, PAK vs SL Super Four: एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के साथ है. पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो का है. अगर आज पाकिस्तान हारा तो फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी. यही हाल श्रीलंका का भी है. सुपर-4 के पहले मैच में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.
एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के साथ है. पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो का है. अगर आज पाकिस्तान हारा तो फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी. यही हाल श्रीलंका का भी है. सुपर-4 के पहले मैच में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.
श्रीलंका को सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश से चार विकेट की हार मिली थी. दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम को भी सुपर-4 के पहले मैच के भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
सुपर-4 की अंकतालिका में भारत और बांग्लादेश के पास दो-दो अंक हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव की टीम बेहतर नेट रन रेट की वजह से शीर्ष पर है. श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. कम समय में सुधार की गुंजाइश न होने के कारण अब पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा और उनकी टीम भारी दबाव में ‘करो या मरो’ की स्थिति का सामना कर रहे हैं.
पाकिस्तानी की संभावित प्लेइंग XI: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवनः पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












