
Pakistan Vs Nepal in Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज आज... पाकिस्तान को घुटनों पर ला सकते हैं नेपाली गेंदबाज संदीप लामिछाने
AajTak
एशिया कप 2023 सीजन का आगाज आज ही होगा. ओपनिंग मुकाबला ग्रुप-ए की टीम पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. बेशक इस मैच में पाकिस्तानी टीम काफी मजबूत है, लेकिन नेपाल का ये एक गेंदबाज उनका खेल बिगाड़ सकता है....
Pakistan Vs Nepal in Asia Cup 2023: क्रिकेट फैन्स का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. एशिया कप 2023 का आगाज आज (30 अगस्त) पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले के साथ होगा. इस मैच में पाकिस्तानी टीम फेवरेट मानी जा रही हैं और हो भी क्यों न. जहां एक तरफ पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉपर टीम है तो वहीं दूसरी ओर पहली बार एशिया कप में खेल रही नेपाल की नई नवेली टीम है.
मगर नेपाल को इतना भी कमजोर नहीं समझना चाहिए. इस टीम में एक ऐसा स्टार खिलाड़ी है, जो पाकिस्तानी टीम की बैंड बजा सकता है. हम बात कर रहे लेग स्पिनर संदीप लामिछाने की. नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से खेल चुके हैं.
पाकिस्तान की बैंड बजा सकता है ये गेंदबाज
23 साल के संदीप लामिछाने का वनडे में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम स्पिनर्स के सामने कमजोर नजर आ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम की हालत पतली हो गई थी.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
टीम ने कुल 28 में से 13 विकेट स्पिनर के सामने गवांए थे. ऐसे में संदीप के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाना मुश्किल नहीं होगा. वो पाकिस्तान टीम के लिए खतरा बन सकते हैं. आइए संदीप के कुछ रिकॉर्ड के बारे में आपको विस्तार से बताते है...

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










