
Pakistan Team T20 World Cup 2022: कहीं टी20 वर्ल्ड कप ना जीत जाए पाकिस्तान, 1992 में भी बने थे ऐसे ही हालात!
AajTak
पाकिस्तान की टीम जैसे-तैसे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से होनी है. देखा जाए तो पाकिस्तान टीम के हालात ठीक वैसे ही हैं जैसे 1992 वर्ल्ड कप के वर्ल्ड कप के दौरान थे. उस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम किस्मत के सहारे विजेता बन बैठी थी.
साल 1992 का क्रिकेट का विश्व कप चल रहा था जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड को संयुक्त रूप से मेज़बानी मिली हुई थी. उस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम शुरुआती 5 मैचों में सिर्फ 3 प्वाइंट ला सकी थी. पहले ही मैच में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ रमीज़ राजा ने सेंचुरी मारी लेकिन टीम 220 रनों का स्कोर बचा नहीं सकी. उन्हें इमरान ख़ान की कमी खली जो कंधे की चोट की वजह से खेल नहीं सके.
ज़िम्बाब्वे के साथ अगले मैच में उन्होंने 2 प्वाइंट कमाए लेकिन फिर इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ टीम महज़ 74 रनों पर आउट हो गयी. लेकिन किस्मत का हाल ये था कि बारिश के चलते इस मैच से भी पाकिस्तान 1 प्वाइंट कमा ले गयी. फिर इंडिया ने उन्हें 43 रनों से हराया और साउथ अफ़्रीका ने 20 रनों से. इस मैच तक रमीज़ राजा के कंधे में चोट लग चुकी थी और जावेद मिआंदाद के पेट में सूजन (गैस्ट्राइटिस) हो चुकी थी. अगर पाकिस्तान को आगे जाना था तो उन्हें अपने बचे हुए सभी मैच जीतने थे.
पाकिस्तान का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से होना था. टीम मैदान में आने को तैयार थी. इमरान ख़ान ने खिलाड़ियों को इकट्ठा किया और कहा- 'हमारे पास खोने को कुछ नहीं है. हमें मैदान में जाकर कोने में घिरे टाइगर की तरह लड़ना है.' इमरान टॉस के लिए गए. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐलन बॉर्डर थे. बॉर्डर ने अपने देश की किट पहनी हुई थी. उधर इमरान ख़ान ने अपनी टीम की किट तो पहनी थी लेकिन आधी. उन्होंने किट वाली टीशर्ट की जगह एक सफ़ेद टीशर्ट पहनी थी जिसपर एक टाइगर बना हुआ था. प्रेज़ेंटर ज्योफ़री बॉयकॉट ने टीशर्ट के बारे में पूछा. इमरान का जवाब था- 'मैं यही अभी ऐलन को बता रहा था कि मैं चाहता हूं कि मेरी टीम एक कोने में घिरे टाइगर (Cornered Tiger) की तरह खेले, जब वो अपने सबसे ख़तरनाक रूप में होता है.'
5 मैच में 3 प्वाइंट के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आमिर सोहेल ने 76 और अभी भी बीमार चल रहे जावेद मिआंदाद ने 46 रन बनाये. लेकिन उनके तीन बल्लेबाज़ सलीम मलिक, इजाज़ अहमद और वसीम अकरम बगैर एक भी रन बनाए आउट हो गए. पाकिस्तान की टीम 220 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हुई जो बहुत ठीक नहीं लग रहा था. लेकिन फिर आकिब जावेद ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए और टॉम मूडी और डेविड बून को 31 के स्कोर पर वापस भेज दिया. इसके बाद डीन जोन्स और ज्योफ़ मार्श के बीच एक साझेदारी बननी शुरू हुई. 29वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन पर पहुंच गया. अगले 3 ओवर में 16 रन और आ गए. ऑस्ट्रेलिया को पौने 6 रन प्रति ओवर की औसत से 105 रन और चाहिए थे. जोन्स और मार्श दोनों ही खूंटा गाड़े हुए दिख रहे थे. मार्क वॉ, कप्तान बॉर्डर, स्टीव वॉ और इयान हीली अभी बाक़ी थे.
मैच फंसा हुआ था लेकिन अपने घर में खेल रही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा था. और फिर 47 रन पर खेल रहे डीन जोन्स ने मुश्ताक़ अहमद को वाइड लॉन्ग-ऑफ़ के ऊपर से मारने की कोशिश की. लेकिन गेंद पड़कर बाहर निकली और खड़ी हो गई. आकिब जावेद ने आकर कैच पकड़ा और अचानक मैच का कांटा पाकिस्तान की ओर आ झुका. 3 ओवर बाद ही, इमरान ख़ान की गेंद को ज्योफ़्री मार्श कट करने के लिये गए. लेकिन गेंद उनके शरीर से बहुत क़रीब थी और विकेट के पीछे मोईन ख़ान ने कैच पकड़ा. टीम के खाते में एक ही रन आया था कि मुश्ताक़ अहमद की गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से मारने के चक्कर में कप्तान ऐलन बॉर्डर ने इजाज़ अहमद को सीधा कैच पकड़ा दिया. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 123 रनों पर वापस जा चुकी थी. इसके बाद अगले 8 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के खाते में 45 रन और जुड़े और पूरी टीम आउट हो गई.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







