
PAK vs SL: पाकिस्तान के लिए आज 'करो या मरो' की जंग, श्रीलंका से मिलेगी चुनौती, प्लेइंग 11 में हो सकते हैं कई बदलाव
AajTak
एशिया कप सुपर-4 में शुरुआती हार झेलने के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान मंगलवार को आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. जो भी टीम मैच हारेगी उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएगी.
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में शुरुआती झटके झेलने के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों मंगलवार को जब आमने-सामने होंगे तो वे इस अहम चरण में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए बेताब होंगे. श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में अपराजित रहते हुए आसानी से प्रवेश किया था. लेकिन सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश से चार विकेट की हार के शिकार हुए. इस हार ने न सिर्फ उनकी लय बिगाड़ी बल्कि टी20 एशिया कप में उनकी आठ मैचों की शानदार जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया.
दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम में मैदान से बाहर के मुद्दों ने सुर्खियां बटोरीं हैं, जिससे मैदान पर उनका औसत प्रदर्शन दब गया है. वे अव्यवस्था में हैं, क्योंकि रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों उन्हें एक और करारी हार झेलनी पड़ी, जो इस टूर्नामेंट में ‘मेन इन ब्लू’ से उनकी दूसरी हार थी.
यह भी पढ़ें: अब PAK खिलाड़ी हारिस रऊफ की पत्नी ने छेड़ी जंग की बात... भारत से हार के बाद भी सुधर नहीं रहे पाकिस्तानी
भारत और बांग्लादेश के पास दो-दो अंक हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव की टीम बेहतर नेट रन रेट की वजह से शीर्ष पर है. श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. कम समय में सुधार की गुंजाइश न होने के कारण अब पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा और उनकी टीम भारी दबाव में ‘करो या मरो’ की स्थिति का सामना कर रहे हैं.
श्रीलंका, अपनी मज़बूत दौड़ के बावजूद, अपनी समस्याओं से जूझ रहा है. नाज़ुक मध्यक्रम चिंता का कारण है, हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 5 पर दासुन शनाका की जवाबी पारी ने थोड़ी राहत दी. ग्रुप स्टेज में लगातार दो अर्धशतक जमाने वाले पथुम निसांका अब खराब दौर से गुजर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत से पिटा तो फिर ICC के पास पहुंचा पाकिस्तान, अब इस मामले को लेकर की शिकायत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












