
PAK vs ENG Final T20 WC: बेन स्टोक्स ने कैसे तोड़ा पाकिस्तान का सपना, पढ़ें WC फाइनल की पूरी कहानी
AajTak
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित कर दिया. इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 चैम्पियन बनने में कामयाब रही हैं. इससे पहले साल 2010 के सीजन में भी उसने खिताब अपने नाम किया था.
इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी. मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 19 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की अगुवाई में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
इंग्लैंड को लगे थे शुरुआती झटके
138 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में एलेक्स हेल्स का विकेट गंवा दिया, जो शाहीन आफरीदी की बॉल पर बोल्ड हुए. इसके कुछ देर बाद फिल सॉल्ट भी 10 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार बन गए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 32 रन हो गया. बाद में पाकिस्तान को जोस बटलर का विकेट मिल गया जिसने पाकिस्तान के लिए उम्मीदें जगा दी. बटलर के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 45 रन था.
मैच की पूरी अपडेट के लिए क्लिक करें
बेन स्टोक्स ने खेली मैच जिताऊ पारी
इसके बाद हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स ने 39 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. ब्रूक को शादाब खान ने चलता किया जो 20 रन बनाने में कामयाब रहे. लेकिन पाकिस्तान के लिए विकेट लेने के बाद भी मुसीबत कम नहीं हुई. ब्रूक के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने मोईन अली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई जिसने इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी. मोईन अली ने 19 रनों की पारी खेली. वहीं बेन स्टोक्स ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












