
Oval Weather, IND vs ENG 5th Test: बारिश धो ना दे ओवल टेस्ट में भारत के अरमान? यलो वॉर्निंग जारी... तूफान भी आएगा
AajTak
Oval Weather, IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में गुरुवार (31 जुलाई) से पांचवां और अंतिम टेस्ट होना है. जहां इस मैच का रिजल्ट काफी हद तक मौसम पर भी निर्भर करेगा. अगर यह मैच बारिश की वजह से खेल कम होने से ड्रॉ हुआ तो यह भारत के लिए ठीक संकेत नहीं होगा.
India vs England weather report, Oval Test rain prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के 'द ओवल' ग्राउंड में होने वाले टेस्ट से तय होगा कि सीरीज अंग्रेज जीतेंगे या शुभमन गिल एंड कंपनी इसे बराबरी पर खत्म करेगी.
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और अंतिम टेस्ट गुरुवार (31 जुलाई) से होना है. लेकिन इस मैच को लेकर मौसम के जो शुरुआती अपडेट्स आए हैं, वो भारत के लिहाज से ठीक नहीं हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में होने वाले मैच के दौरान मौसम ज्यादातर गर्म रहने की संभावना है, हालांकि गुरुवार दोपहर को बारिश होने का पूर्वानुमान है. जबकि मैच के अंतिम चरण में फिर से तेज बारिश हो सकती है.
अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हैं तो मौसम की यह रिपोर्ट खुश करने वाली नहीं पांचों दिन बारिश मैच पर असर डाल सकती है. AccuWeather के अनुसार पहले दिन शाम को बारिश की संभावना है और गरज-चमक के साथ तूफान को लेकर यलो वॉर्निंग भी जारी की गई है. तीसरा और पांचवां दिन ऐसे माने जा रहे हैं जिन पर बारिश का असर सबसे कम होगा. यह भी पढ़ें: ओवल में भारत के नाम केवल 2 जीत, शुभमन गिल बनेंगे 'इतिहास-पुरुष'... टूटेंगे इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड्स?
अगले पांच दिनों के दौरान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है. पहले दिन की बात करें तो सुबह हल्की बारिश हो सकती है और दोपहर 3 बजे के बाद तूफान की संभावना जताई गई है. शुभमन गिल एंड कंपनी जब नतीजे की तलाश में है, तो टेस्ट मैच पर बारिश की मार पड़ सकती है. यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को करारा झटका, बेन स्टोक्स बाहर...प्लेइंग 11 में 4 बदलाव, पोप बने कप्तान
Stokesy's injury 🏏 Taking the reigns 🧢 Captaining at The Oval 🏟 Full preview with @OPope32 👇

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












