
OPINION| नॉकआउट स्टेज से पहले कार्तिक-अश्विन ही नहीं... खुद कप्तान रोहित शर्मा भी बढ़ा रहे चिंता, पर ये फेरबदल का वक्त नहीं
AajTak
टीम इंडिया के लिए मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में खिताब हासिल करने के लिए लगातार 3 जीत की दरकार है. रविवार को जिम्बाब्वे से जीत हासिल करते ही रोहित ब्रिगेड सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी. ...पर अब तक के मैचों में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर गौर करें तो कुछ चिंताएं भी हावी हैं.
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी जद्दोजहद में शामिल है. रोहित ब्रिगेड के सामने 15 साल बाद एक बार फिर इस आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करने की चुनौती है. टीम इंडिया रविवार (6 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर सुपर-12 चरण के अपने अंतिम मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. 'मेन इन ब्लू' फिलहाल 4 मैचों से 6 अंकों के साथ ग्रुप-2 में शीर्ष पर है. इस दौरान भारतीय टीम को तीन जीत मिली और उसे एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ झेलनी पड़ी.
भारत को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जिम्बाब्वे को मात देनी होगी. माना जा सकता है कि टीम इंडिया के लिए अपने इस प्रतिद्वंद्वी से निपटने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. ... लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि मौजूदा टूर्नामेंट उलटफेरों वाला रहा है, ऐसे में उम्मीदें धुल भी सकती हैं. टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह अभी पक्की नहीं है. अगर पाकिस्तान रविवार को ही अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो सुपर-12 में उसके भी 6 अंक हो जाएंगे.
दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत से भारत के 8 अंक हो जाएंगे और उसका सेमीफाइनल पक्का हो जाएगा. हां, ...यदि कोई 'अनहोनी' होती है तो मामला 6 अंकों पर अटक जाएगा और नेट रनरेट (NRR) के आधार पर भारत-पाक का फैसला होगा. टीम इंडिया का मौजूदा नेट रनरेट +0.730 है, जबकि पाकिस्तान का +1.117 है. रविवार को पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच के नतीजे के बाद जब भारतीय टीम जिम्बाब्वे का सामना करने उतरेगी, तो स्थिति बहुत कुछ साफ हो चुकी होगी. यानी सुपर-12 के अंतिम मैच से पहले भारत को अपनी रणनीति तय करने में मदद मिलेगी.
टीम इंडिया को चैम्पियन बनने के लिए अब लगातार तीन मैच जीतने पड़ेंगे. सुपर-12 चरण के 4 मैचों में से 3 मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम के सामने कुछ बड़ी चिंताएं हैं, जो निश्चित तौर पर परेशान कर रही हैं. 'नॉकआउट' दौर शुरू होने वाला है. ऐसे में टीम पर आशंकाओं के बादल भी मंडराने लगे हैं. आईसीसी वैश्विक टूर्नामेंट के नॉकआउट से जुड़े पिछले ऐसे कुछ उदाहरण हैं, जब खिताबी अभियान पर उतरी टीम इंडिया का सफर पहले ही खत्म हो गया था. अब एक नजर डालते हैं टीम इंडिया की उन कमजोरियों पर, जिनसे उन्हें निपटना ही होगा. .... कहां गए 'हिटमैन' रोहित के वो करारे शॉट
'हिटमैन' के नाम से मशहूर जिस रोहित शर्मा से गेंदबाज खौफ खाते रहे हैं, उनका बल्ला बिल्कुल खामोश पड़ा है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में गेंदबाजों पर चढ़ाई करने वाले रोहित मैदान पर सिर्फ एक परछाई की तरह दिख रहे हैं, जो कभी अपने बल्ले से धूम मचा रहे होते थे. मौजूदा टूर्नामेंट में उनके जोड़ीदार केएल राहुल तो बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के साथ खराब फॉर्म से उबरते दिख रहे हैं, पर खुद कप्तान रोहित बतौर बल्लेबाज अपनी लय में नहीं है, जो टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता है.
35 साल के रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 की चार पारियों में 18.50 की औसत और 108.82 के खराब स्ट्राइक रेट से केवल 74 रन ही बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान नीदलैंड्स के खिलाफ जरूर 53 रनों की पारी खेली, लेकिन उस कमजोर टीम के खिलाफ पिच पर कोई तहलका नहीं मचा पाए. इस पारी के अलावा बाकी तीन पारियों में वह 4, 15 और 2 रन ही बना पाए. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित तो जीवनदान का भी फायदा नहीं उठा पाए और अपने प्रशंसकों को निराश कर चलते बने.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.








