
OnePlus 13s में मिलेगा iPhone 16 जैसा फीचर, एक क्लिक में होंगे आपके काम
AajTak
OnePlus 13s Expected Features: वनप्लस भारत में अपना नया हैंडसेट OnePlus 13s लॉन्च करने वाला है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. इस हैंडसेट को कंपनी ने OnePlus 13T के नाम से चीन में पिछले महीने लॉन्च किया था. ये हैंडसेट iPhone 16 जैसे एक्शन बटन के साथ आएगा. कंपनी ने इसे Plus Key नाम दिया है, जिसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं.
OnePlus 13s जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इस हैंडसेट को टीज करना शुरू कर दिया है. ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रिब्रांडेंड वर्जन हो सकता है. टीजर्स की मानें तो ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें आपको कॉम्पैक्ट डिजाइन फैक्टर मिलेगा.
इसमें आपको एक ऐसा फीचर भी मिलेगा, जो हाल में ऐपल ने अपने फोन में जोड़ा है. OnePlus अपने अलर्ट स्लाइडर को Plus Key से रिप्लेस कर सकता है. ये बटन वैसे ही काम करेगा, जिस तरह से Apple iPhone का एक्शन बटन काम करता है. कंपनी ने OnePlus 13T को अप्रैल में लॉन्च किया था, जिसमें ये बटन मिलता है.
कंपनी ने टीजर जारी कर बताया है कि OnePlus 13s में Plus Key मिलेगा. इस फीचर के बारे में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है. टीजर में दिखाया गया है कि इस बटन को कस्टमाइज किया जा सकेगा और इसमें वैसा ही फंक्शन मिलेगा जैसा अलर्ट स्लाइडर में मिल रहा था.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13T लॉन्च, 6260mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला कंपनी का सबसे छोटा फोन, जानिए कीमत
इसके अलावा Plus Key की मदद से ब्राइटनेस लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है और साथ ही AI फीचर्स को भी एक क्लिक से एक्टिवेट कर सकते हैं. ये बटन फोन के लेफ्ट साइड में होगी. पहले इस जगह पर अलर्ट स्लाइडर हुआ करता था. Plus Key का इस्तेमाल कई काम में किया जा सकेगा.
कंपनी ने स्मार्टफोन के सभी फीचर्स की जानकारी अभी नहीं दी है. हालांकि, चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T के फीचर्स सामने आ चुके हैं. इस आधार पर OnePlus 13s में कंपनी 6.32-inch का डिस्प्ले दे सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करेगा.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












