
NZ vs AFG World Cup 2023 Live Score: अफगानिस्तान ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी... केन विलियमसन OUT, देखें प्लेइंग 11
AajTak
World Cup 2023, New Zealand vs Afghanistan Live Cricket Score: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 16 न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हैं. अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर किया था.
New Zealand vs Afghanistan ICC Cricket World cup 2023 Live Cricket Score: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मैच नंबर 16 में आज (18 दिसंबर) न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में है. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में नियमित कप्तान केन विलियमसन चोटिल होने की वजह से बाहर हैं. उनकी जगह टॉम लैथम ने कप्तानी संभाली. इस मैच में टॉस अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीता और पहले फील्डिंंग करने का फैसला किया.
अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को दिल्ली में हराकर सनसनी मचा दी थी. वहीं न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में खेले गए अपने तीनों मैच जीते हैं.
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 2 बार मुकाबला हुआ है. दोनों ही मौकों पर न्यूजीलैंड को जीत मिली है. 2015 में दोनों पहली बार नेपियर में भिड़े थे, जहां न्यूजीलैंड 6 विकेट से जीता था. वहीं दूसरी बार दोनों 2019 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थे, तब भी कीवी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यही दोनों मौके इस मैच से पहले आए हैं, जहां इन दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था.
अफगानिस्तान की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग- XI: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











