
New Wage Code: देश में कब से लागू होगा 3 दिन छुट्टी-4 दिन काम? मंत्री ने संसद में दिया बयान
AajTak
New Wage Code Upates: फिलहाल अलग-अलग कोड्स कई राज्यो में अटके हैं. अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक जुलाई से नए लेबर कोड को लागू किया जा सकता है. लेकिन अभी कुछ राज्यों की तरफ से कोड्स में ड्राफ्ट कमेंट आने बाकी हैं.
एक जुलाई से लागू होने वाला नया लेबर कोड (Labour Code) फिलहाल कुछ राज्यों की वजह से अटका पड़ा है. सरकार चार बड़े बदलाव के लिए नया लेबर कोड लेकर आई है. नए कोड लागू होने के बाद सप्ताहिक छुट्टियों (Weekly Holidays) से लेकर इन-हैंड सैलरी (In Hand Salary) तक में बदलाव होगा. लोग सप्ताह में तीन दिन छुट्टी मिलने के इंतजार में हैं. आज संसद (Parliament) में नए वेज कोड को लेकर श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली (Rameswar teli) ने बड़ी जानकारी दी. रामेश्वर तेली ने लोकसभा में लिखित सवालों के जवाब में कहा कि नए लेबर कोड को लागू करने के लिए अभी कोई डेडलाइन तय नहीं की गई है.
ड्रॉफ्ट नियम हो रहा तैयार
राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि ज्यादातर राज्यों ने चार लेबर कोड पर नियमों का मसौदा केंद्र को भेज दिया है. अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक जुलाई से नए लेबर कोड को लागू किया जा सकता है. लेकिन अभी कुछ राज्यों की तरफ से कोड्स में ड्राफ्ट कमेंट आने बाकी हैं. अब तक कुल 31 राज्यों ने नए वेज कोड पर अपने ड्रॉफ्ट नियम भेज दिए हैं.
सरकार का प्लान
वहीं, इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड (Industrial Relations कोड) पर 25 राज्यों ने अपने ड्राफ्ट्स दाखिल कर दिए हैं. वहीं,ऑक्यूपेशनल सेफ्टी (Occupational Safety) कोड से जुड़े कोड पर 24 राज्यों की तरफ से ड्राफ्ट मिले हैं. चारों कोड्स (4 Labour codes) में राज्यों की तरफ से ड्राफ्ट्स दाखिल होने हैं. केंद्र सरकार चाहती है कि सभी राज्य इस कोड को एक साथ लागू करें.
कब से होगा लागू

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












