
NEET PG उम्मीदवारों का डेटा लीक? एडमिशन दलालों के कॉल से छात्र परेशान, NBE पर उठे सवाल
AajTak
NEET PG 2025 के उम्मीदवारों का निजी डेटा लीक होने की खबर ने मेडिकल समुदाय में हड़कंप मचा दिया है. कई छात्रों ने शिकायत की है कि उन्हें एडमिशन दलालों और काउंसलरों के फोन आ रहे हैं, जो उन्हें मोटी रकम लेकर मेडिकल सीट दिलाने का ऑफर दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस कथित डेटा लीक को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
NEET PG Candidates Data Leak: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) में कथित अनियमितताओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के लंबे इंतज़ार और कई बार टलने के बीच, कुछ उम्मीदवारों ने बताया है कि उन्हें एडमिशन काउंसलरों के फ़ोन और संदेश आ रहे हैं, जो उन्हें एमडी या एमएस (डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन या मास्टर ऑफ़ सर्जरी) की सीटें फ़ीस देकर दिलाने का वादा कर रहे हैं.
कई छात्रों ने X, टेलीग्राम और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट करके सवाल उठाया है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित केंद्रीकृत काउंसलिंग की नियमित प्रवेश प्रक्रिया से हटकर निजी संस्थाओं ने कैसे उनका डेटा हासिल करके प्रवेश प्राप्त किया.
सीट दिलवाने का वादा कर रहे काउंसलर्स
नीट पीजी परीक्षा देने वाले एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "पिछले कुछ दिनों से मुझे नीट पीजी काउंसलरों के फ़ोन आ रहे हैं. उन्हें मेरा फ़ोन नंबर कैसे मिला? कई वेबसाइटें नीट पीजी 2025 के छात्रों का डेटाबेस बेच रही हैं, जो पूरी तरह से निजता का उल्लंघन है. एनबीई और अन्य हितधारकों को इस डेटा को लीक करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए."
"एक अन्य छात्र ने रेडिट पर पोस्ट किया, "अभी-अभी एक टेलीग्राम चैनल पर किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चला जो नीट पीजी 2025 के छात्रों का सारा डेटा 15 हज़ार डॉलर में बेच रहा है. ज़्यादा जानकारी के लिए, मैंने मैसेज करके बताया कि मैं पीजी काउंसलिंग के लिए एक कंसल्टेंसी फ़र्म में काम करता हूं. मैंने उससे और जानकारी मांगी और कहा कि मैं नौकरी देने को तैयार हूं. मैंने जानकारी की पुष्टि के लिए उसे अपनी रैंक बताई. पता चला कि उसके पास सही जानकारी है. उसके पास मौजूद सारी जानकारी सही थी. उसके पास मेरा नाम, मेरे पिता का नाम, ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, राज्य वगैरह था."
उम्मीदवारों का डेटाबेस 3,000 रुपये से 8,500 रुपये में ऑनलाइन बिका नीट पीजी और छात्र डेटा से संबंधित शब्दों का उपयोग करके वेब पर खोज करने पर, indianexpress.com को ऑनलाइन सामान के रूप में पैक किए गए 'नीट पीजी 2025 छात्र डेटाबेस' की कई सूचियाँ मिलीं, जिनकी कीमतें 3,000 रुपये से 8,500 रुपये के बीच थीं। कुछ दस्तावेज़ों को केवल नमूना डेटा डाउनलोड करके आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












