
Nautapa 2025: आज से शुरू हुआ नौतपा, जानें आने वाले 9 दिनों में क्या करने से सूर्य देव होंगे प्रसन्न
AajTak
Nautapa 2025: पौराणिक मान्यता के अनुसार, नौतपा का संबंध भगवान सूर्य से है. इस दौरान सूर्य की किरणें अत्यंत तीव्र और प्रभावशाली होती हैं. स्कंद पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण जैसे ग्रंथों में इस समय को सूर्योपासना के लिए विशेष फलदायी माना गया है.
Nautapa 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो उसके बाद के 9 दिन पृथ्वी पर अत्यधिक गर्मी लेकर आते हैं. इस अवधि को नौतपा कहा जाता है. इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिससे तापमान तेजी से बढ़ता है और गर्मी चरम पर पहुंच जाती है.
कब से शुरू होगा नौतपा 2025?
इस वर्ष सूर्यदेव 25 मई 2025 को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून 2025 तक यहीं स्थित रहेंगे. ऐसे में नौतपा की शुरुआत 25 मई, यानी कल से ही मानी जाएगी. पौराणिक मान्यता के अनुसार, नौतपा का संबंध भगवान सूर्य से है. इस दौरान सूर्य की किरणें अत्यंत तीव्र और प्रभावशाली होती हैं. स्कंद पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण जैसे ग्रंथों में इस समय को सूर्योपासना के लिए विशेष फलदायी माना गया है. ऐसा विश्वास किया जाता है कि नौतपा के दिनों में सूर्य देव अपनी ऊर्जा से प्रकृति को शुद्ध करते हैं.
रोहिणी नक्षत्र और सूर्य का संबंध
रोहिणी नक्षत्र के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं. लेकिन जब तेजस्वी सूर्य इस नक्षत्र में गोचर करते हैं, तो चंद्रमा की शीतलता भी सूर्य की प्रचंडता के आगे फीकी पड़ जाती है. यही कारण है कि नौतपा के दिनों में गर्म हवाएं, लू और जलवायु की तीव्रता आम हो जाती है.
नौतपा में क्या न करें?

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












