
Narsimha Jayanti 2025: आज है नृसिंह जयंती, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और उपासना विधि
AajTak
Narsimha Jayanti 2025: नृसिंह अवतार भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक है. भगवान नृसिंह शक्ति एवं पराक्रम के देवता हैं तथा इन्हें शत्रुओं के नाशक के रूप में जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए आधा मनुष्य व आधा शेर का शरीर धारण करके दैत्यों के राजा हिरण्यकश्यपु का वध किया था.
Narsimha Jayanti 2025: 11 मई यानी आज नृसिंह जयंती मनाई जा रही है. नृसिंह जयंती हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. नृसिंह भगवान विष्णु के अवतार हैं. नृसिंह भगवान ने दैत्य राज हिरण्यकशिपु का वध किया था. इसी तिथी पर विष्णु भगवान नृसिंह रूप में प्रकट हुए थे. नृसिंह अवतार में भगवान विष्णु ने आधा शरीर सिंह का और आधा शरीर मनुष्य का धारण किया था. विधिवत पूजन करने से शत्रुओं पर विजय और कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलती है तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
नृसिंह जयंती पूजन का मुहूर्त (Narsimha Jayanti 2025 Shubh Muhurat)
नृसिंह जयंती की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 10 मई यानी कल शाम 5 बजकर 29 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 11 मई को रात 8 बजकर 01 मिनट पर होगा.
पारण का समय- 12 मई को सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर होगा.
पूजा का मुहूर्त- शाम 4 बजकर 21 मिनट से लेकर 7 बजकर 03 मिनत तक रहेगा. इस बीच भगवान नृसिंह का पूजन किया जा सकता है.
नृसिंह जयंती की पूजन विधि (Narsimha Jayanti Pujan Vidhi)

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












