
Nag Panchami 2024: आखिर नाग पंचमी पर क्यों पीटी जाती है गुड़िया, जानें इसके पीछे की खास कथा
AajTak
Nag Panchami 2024: पंचांग के अनुसार सावन महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी मनाई जाती है. इस साल, नाग पंचमी का यह पावन पर्व 9 अगस्त 2024 यानी आज है. नाग पंचमी पर भगवान शिव की पूजा-आराधना के साथ उनके गले की शोभा बढ़ाने वाले नाग देवता की विधिवत पूजा-अर्चना होती है.
Nag Panchami 2024: नाग पंचमी का त्योहार 9 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन नाग देवता की विधि-विधान से पूजा की जाती है. हालांकि, सनातन धर्म में देवी-देवताओं का नागों के साथ संबंध काफी पुराना रहा है जिसकी झलक हमें देवी-देवताओं के चित्रों में देखने को मिलती है.
भगवान श्रीहरि विष्णु की शैय्या शेषनाग हैं और नाग देवता को ही शिव जी ने अपने गले में धारण किया है. मान्यताओं के अनुसार, कुछ स्थानों पर नाग पंचमी अलग तरीके से मनाई जाती है. जैसे, उत्तर प्रदेश में नाग पंचमी एक अलग ही परंपरा के साथ मनाई जाती है. दरअसल, नाग पंचमी के दिन उत्तर प्रदेश में गुड़िया पीटने का रिवाज है. तो आइए जानते हैं कि इसके पीछे की खास वजह.
गुड़िया पीटने की परंपरा- पहली कथा
तक्षक नाग के काटने से राजा परीक्षित की मौत हो गई थी. कुछ वर्षों के बाद तक्षक की चौथी पीढ़ी की कन्या का विवाह राजा परीक्षित की चौथी पीढ़ी से हुआ. विवाह के बाद उसने अतीत का यह राज एक सेविका को बता दिया. कन्या ने सेविका से कहा कि वो ये बात किसी और को न बताए लेकिन सेविका से रहा नहीं गया और उसने यह बात एक दूसरी सेविका को बता दी. इस तरह बात फैलते-फैलते ये बात पूरे नगर में फैल गई.
ये बात जब तक्षक के राजा तक पहुंची तो उन्हें क्रोध आ गया. उन्होंने नगर की सभी स्त्रियों को चौराहे पर इकट्ठा होने का आदेश दिया. इसके बाद कोड़ों से पिटवाकर उन्हें मरवा दिया. राजा को इस बात का गुस्सा था कि औरतों के पेट में कोई बात नहीं पचती और इस वजह से उसकी पीढ़ी से जुड़ी अतीत की एक पुरानी बात पूरे साम्राज्य में फैल गई. मान्यताओं के अनुसार, तभी से यहां गुड़िया पीटने की परंपरा मनाई जा रही है.
दूसरी कथा

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












