
MS Dhoni IPL Future: आईपीएल 2026 भी खेलेंगे धोनी? रिटायरमेंट प्लान के सवाल पर दिया जवाब, बोले- बोले- अभी कुछ भी तय नहीं
AajTak
MS dhoni IPL Future: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 7 अप्रैल को हुए मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान CSK कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि IPL के बाद वह 6-8 महीने मेहनत करके तय करेंगे कि आगे खेलना है या नहीं. टीम के प्लेऑफ से बाहर होने पर अब वह युवाओं को आजमाने पर जोर दे रहे हैं.
MS dhoni IPL Future: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के कप्तान एमएस धोनी ने अपने IPL फ्यूचर को लेकर कहा कि वह इस सीजन के बाद 6-8 महीने मेहनत करेंगे और फिर तय करेंगे कि उनका शरीर आगे खेलने लायक है या नहीं.
7 मई को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चेन्नई की दो विकेट से जीत के बाद धोनी ने कहा- मैं 42 (43) साल का हूं, काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं. हर मैदान पर फैन्स मुझे देखने आ रहे हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि मेरा कौन सा मैच आखिरी हो सकता है. यही लोगों का प्यार और सम्मान है.
Last over maximums 🤝 MS Dhoni A never ending story 💛 Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/fyQcVOIusT
फैन्स से जो प्यार मिला है वो शानदार: धोनी धोनी ने कहा- इस सीजन के बाद मैं फिर से मेहनत करूंगा और देखूंगा कि बॉडी इस प्रेशर को झेल पाती है या नहीं. अभी कुछ तय नहीं किया है. फैन्स से जो प्यार मिला है, वो शानदार है.
यह भी पढ़ें: चेन्नई ने KKR को हराया, आखिरी ओवर में जीती धोनी की टीम, कोलकाता के लिए प्लेऑफ की रेस मुश्किल
धोनी ने कहा- अब जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, तो युवाओं को मौका देंगे ताकि देख सकें वे किस स्थिति में कैसे प्रदर्शन करते हैं. आप तकनीकी रूप से कितने भी मजबूत हों, जरूरी नहीं कि रन बनाएंगे, लेकिन अगर सोच सही है, तो आप लगातार अच्छा कर सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












