
MP: बेटियों की शादी में खर्च होने वाले रुपयों में से 2 लाख बचाए, शख्स ने कोविड मरीजों की मदद के लिए दान दिए
AajTak
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जहां हर तरफ से मौत की खबरें आ रही हैं, वहीं मध्य प्रदेश के नीचम से अच्छी खबर सामने आई है. एक पिता ने अपनी बेटियों की शादी में होने वाले खर्च से दो लाख रुपये प्रशासन को दिए हैं. जिनसे कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयां खरीदी जा सके.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जहां हर तरफ से मौत की खबरें आ रही हैं, वहीं मध्य प्रदेश के नीमच से अच्छी खबर सामने आई है. एक पिता ने अपनी बेटियों की शादी में होने वाले खर्च से दो लाख रुपये प्रशासन को दिए हैं. जिनसे कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयां खरीदी जा सके. परिवार के इस पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है. नीमच जिले के जीरन क्षेत्र के रहने वाले चंपालाल गुर्जर की दो बेटियां अन्नू और मन्नू है. जिनकी शादी 30 अप्रैल को तय की गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण और गाइड लाइन के चलते यह शादी अब परिवार के कुछ सदस्यों में ही सीमित रह गई है. जिसकी वजह से उनका कुछ पैसा बच गया है और इन पैसों का इस्तेमाल कोविड मरीजों की सहायता के लिए करना चाहते हैं. ऐसे में परिवार ने दोनों बेटियों के शादी में खर्च होने वाले में से दो लाख रुपये का चेक जिला कलेक्टर को सौंप दिया. जिससे कोरोना मरीजों की मदद की जाए. परिवार के इस नेक काम की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. वहीं अन्नू और मन्नू का कहना है कि कोविड की वजह से हमने सोचा कि कुछ पैसा मरीजों के इलाज में खर्च किया जाए. जो पीड़ित हैं उन्हें सहायता मिल सके. इन पैसों से किसी की जिंदगी बच जाए इससे बड़ी क्या बात हो सकती है, क्योंकि शादी में एक दिन में ही पैसा खर्च हो जाता है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












