
Mohammed Shami: सर्जरी और फिर BCCI की शर्त... अब मोहम्मद शमी की कैसे होगी भारतीय टीम में वापसी?
AajTak
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी 2024 में उनकी सर्जरी भी हुई है. अब वो रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं.
Mohammed Shami comeback in Team India: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. शमी अब भारतीय टीम में आने को बेताब हैं, लेकिन उनके लिए यह उतना आसान नहीं रहने वाला है. उन्हें अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एक शर्त भी पूरी करनी होगी, जिसके लिए वो तैयार भी दिख रहे हैं.
दरअसल, मोहम्मद शमी पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी 2024 में उनकी सर्जरी भी हुई है. अब वो रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं.
वापसी के लिए शमी को घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी
यहीं शमी ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मगर उनके पास भारतीय टीम में वापसी का एकमात्र रास्ता घरेलू क्रिकेट ही है. बीसीसीआई की शर्त भी यही है कि शमी भारतीय टीम में आने से पहले कम से कम एक घरेलू मैच जरूर खेलें.
हालांकि अगले महीने 5 सितंबर से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए BCCI ने 4 टीमों को ऐलान कर दिया है. इन चारों टीमों में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. शमी के अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन, रिंकू सिंह और ओपनर पृथ्वी शॉ के नाम भी नहीं हैं.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से शमी की वापसी संभव

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.











