
Mitchell Starc and Alyssa Healy: ड्रेसिंग रूम में वाइफ के साथ मस्ती करते दिखे मिचेल स्टार्क, वीडियो हो रहा वायरल
AajTak
चंद दिनों पहले मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई वनडे क्रिकेटर चुने गए थे. स्टार्क को पुरुष कैटेगरी में तो हीली को महिला वर्ग में यह सम्मान मिला था.
Mitchell Starc and Alyssa Healy: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच केनबरा में खेला गया एशेज टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा. टेस्ट मैच भले ही रोमांचक मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ हो, लेकिन उससे ज्यादा मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली ने सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, बारिश ने शनिवार को तीसरे दिन का खेल बाधित कर दिया था, ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपने-अपने ड्रेसिंग रूम के अंदर सीमित रहना पड़ा. Cute 🥰#Ashes pic.twitter.com/WlAMXUXzoy

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










